संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने कहा - जब भी न्यायिक जांच होगी चीजें साफ हो जाएंगी

By भाषा | Published: December 7, 2019 06:07 AM2019-12-07T06:07:05+5:302019-12-07T06:07:05+5:30

Joint Commissioner Alok Kumar said - Whenever there is a judicial inquiry things will be cleared | संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने कहा - जब भी न्यायिक जांच होगी चीजें साफ हो जाएंगी

संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने कहा - जब भी न्यायिक जांच होगी चीजें साफ हो जाएंगी

Highlightsहैदराबाद में पशु-चिकित्सक से सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। ’ मुंबई पुलिस के एक अन्य शीर्ष अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘‘ जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था,

दिल्ली पुलिस की अपराधा शाखा के पूर्व संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने कहा कि जब भी न्यायिक जांच होगी चीजें साफ हो जाएंगी। उन्होंने पीटीआई-भाषा से फोन पर कहा, ‘‘ दो पुलिस कर्मी जख्मी हुए हैं और उनमें से एक के सिर पर गंभीर चोट आई है। गोलीबारी आत्मरक्षा में की गई है। हमें चीजों को स्वीकार करना चाहिए।

बाद में न्यायिक जांच होगी।’’ कुमार ने बताया कि दिशा-निर्देशों के मुताबिक, मामले की जांच दूसरी एजेंसी को करनी चाहिए। दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा, ‘‘ हर मुठभेड़ के बाद, सवाल उठते हैं और यह (हैदराबाद की घटना) आतंकवादी या गैंगस्टर के साथ मुठभेड़ नहीं थी। यह एक ऐसा मामले है जो सार्वजनिक जांच के तहत आता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ असल में क्या हुआ था इसकी जांच करने और पता लगाने के लिए न्यायिक जांच होनी चाहिए जिसके आदेश दे दिए गए हैं।

हमें क्या मुठभेड़ न्यायोचित थी या नहीं यह जानने के लिए न्यायिक जांच की पड़ताल का इंतजार करना चाहिए।’’ मुंबई पुलिस के एक अन्य शीर्ष अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘‘ जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था, खासकर तब जब आरोपी पुलिस की हिरासत में थे।’’

गौरतलब है कि हैदराबाद में पशु-चिकित्सक से सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस आरोपियों को घटनाक्रम की पुनर्रचना के लिए घटनास्थल पर ले गई थी। साइबराबाद पुलिस आयुक्त सी वी सज्जनर ने संवाददाताओं को बताया कि उनके कर्मियों ने तब ‘‘जवाबी’’ गोलीबारी की जब दो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीनकर पुलिस पर गोलियां चलायीं। उन्होंने कहा कि आरोपियों में शामिल मोहम्मद आरिफ ने सबसे पहले गोलियां चलायीं। वहीं आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर गई 10 सदस्यीय पुलिस टीम पर पत्थर एवं अन्य चीजों से भी हमला किया गया। भाषा नोमान उमा उमा

Web Title: Joint Commissioner Alok Kumar said - Whenever there is a judicial inquiry things will be cleared

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे