जींदः कार में आग लगने से बैठी गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत, पति सुरक्षित बचा, कार आगे चल रही ट्रक से टकराई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 18, 2023 03:17 PM2023-03-18T15:17:53+5:302023-03-18T15:19:16+5:30

मृतका सीमा के पिता सज्जन ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके दामाद जितेन्द्र ने अन्य लोगों के साथ मिलकर, साजिश के तहत सीमा की हत्या की है।

Jind pregnant woman sitting car caught fire under suspicious circumstances her husband survived car collided moving truck | जींदः कार में आग लगने से बैठी गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत, पति सुरक्षित बचा, कार आगे चल रही ट्रक से टकराई

राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर कार आगे चल रही ट्रक से टकरा गयी और उसमें आग लग गई।

Highlightsपुलिस ने तहरीर के आधार पर जितेन्द्र सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।राजस्थान में बालाजी से दर्शन करके कार से लौट रहा था।राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर कार आगे चल रही ट्रक से टकरा गयी और उसमें आग लग गई।

जींदः जींद जिले के सिवाहा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर शुक्रवार तड़के एक कार में आग लगने से उसमें बैठी गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई, जबकि उसका पति सुरक्षित बच गया। हालांकि, मृतका सीमा के पिता सज्जन ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके दामाद जितेन्द्र ने अन्य लोगों के साथ मिलकर, साजिश के तहत सीमा की हत्या की है।

सदर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर जितेन्द्र सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, सात साल के बेटे की मां सीमा (30) के पति जितेन्द्र का कहना है कि वह राजस्थान में बालाजी से दर्शन करके कार से लौट रहा था। उसने बताया कि आज अलसुबह गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर कार आगे चल रही ट्रक से टकरा गयी और उसमें आग लग गई।

जितेन्द्र ने दावा किया कि टक्कर के बाद कार में भीषण आग लग गई, वह खुद बाहर निकला और सीमा को भी निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। सदर थाने के प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि सीमा के पिता की शिकायत पर उसके पति को नामजद करते हुए कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

भदोही : मायके आई नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

भदोही जिले के कोइरौना थाना इलाके के केवटाही गांव में अपने मायके आई एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में शुक्रवार को मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोइरौना थाना के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या ने बताया कि केवटाही गांव में अपने मायके में रह रही प्रेमा देवी (23) की शुक्रवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्‍पताल लेकर गए।

 जहां उपचार के दौरान दोपहर बाद उसकी मौत हो गयी। मृत महिला के अंतिम संस्कार से पहले ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस और नायब तहसीलदार संजय कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया और मायके वालों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नायब तहसीलदार संजय कुमार ने प्रेमा देवी के मायके वालों के हवाले से बताया कि युवती को सांप ने काट लिया था और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह पता चलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Jind pregnant woman sitting car caught fire under suspicious circumstances her husband survived car collided moving truck

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे