झारखंडः चलती ट्रेन से पत्नी जूही देवी को धक्का देकर पति महादेव सिंह ने ली जान?, पुलिस रिपोर्ट में कहा-टोरी-चेतर स्टेशन के पास पत्नी रेल से गिर गई...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 14, 2025 13:06 IST2025-06-14T13:05:24+5:302025-06-14T13:06:25+5:30

गृह जिले गढ़वा के धुरकी थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और दावा किया था कि उसकी पत्नी दुर्घटनावश ट्रेन से गिर गई थी।

Jharkhand wife Juhi Devi death after falling moving train not accident husband Mahadev Singh murdered her Police Police report said Wife fell off Tori-Chetar station | झारखंडः चलती ट्रेन से पत्नी जूही देवी को धक्का देकर पति महादेव सिंह ने ली जान?, पुलिस रिपोर्ट में कहा-टोरी-चेतर स्टेशन के पास पत्नी रेल से गिर गई...

सांकेतिक फोटो

Highlightsराजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मामला जिला पुलिस को सौंप दिया।पूछताछ के दौरान महादेव ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था।महादेव ने पुलिस को बताया कि हत्या का कारण पारिवारिक विवाद था।

मेदिनीनगरः झारखंड में चलती ट्रेन से गिरकर हुई 24 वर्षीय महिला यात्री की मौत कोई दुर्घटना नहीं थी, बल्कि उसके पति ने उसकी हत्या की थी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हत्या के आरोपी पति की पहचान महादेव सिंह के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को लातेहार जिले के टोरी-चेतर स्टेशन के पास जूही देवी का शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि महादेव ने अपने गृह जिले गढ़वा के धुरकी थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और दावा किया था कि उसकी पत्नी दुर्घटनावश ट्रेन से गिर गई थी।

सिंह के मुताबिक, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मामला जिला पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान महादेव ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। सिंह के अनुसार, महादेव ने पुलिस को बताया कि हत्या का कारण पारिवारिक विवाद था। उन्होंने बताया कि स्थानीय अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

Web Title: Jharkhand wife Juhi Devi death after falling moving train not accident husband Mahadev Singh murdered her Police Police report said Wife fell off Tori-Chetar station

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे