झारखंड: दो नाबालिग लड़कियों को जंगल में मारा, जख्मी हालत में एक बच्चा भी मिला, पुलिस को रेप की आशंका

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 13, 2019 04:06 PM2019-12-13T16:06:27+5:302019-12-13T16:06:27+5:30

पुलिस के मुताबिक, 18 साल के सोनू मोची नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि सोनू मोची ने बच्चों को जंगल के फल देने का वादा किया था। 

Jharkhand: Two minor girls killed in jungle, police says it seems to be a case of sexual abuse | झारखंड: दो नाबालिग लड़कियों को जंगल में मारा, जख्मी हालत में एक बच्चा भी मिला, पुलिस को रेप की आशंका

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsएक बच्ची जंगल ही में मृत अवस्था में मिली जबकि दूसरी लड़की ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।घरवालों का कहना है कि बच्चियां जलाने वाली लकड़ियां लाने के लिए जंगल में गई थीं। 

झारखंड के चतरा जिले में जंगल में दो नाबालिग लड़कियों के मारे जाने की खबर है। मौके से घायल अवस्था में एक बच्चा भी मिला है। एक बच्ची जंगल ही में मृत अवस्था में मिली जबकि दूसरी लड़की ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस को शक हैं कि यह यौन हमले का मामला हो सकता है। पुलिस ने एक आरोपी को भी दबोचा है। घरवालों का कहना है कि बच्चियां जलाने वाली लकड़ियां लाने के लिए जंगल में गई थीं। 

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया वह चतरा जिले के पीपरवार पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। 

एक मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी और बेटा एक अन्य लड़की के साथ 11 दिसंबर को खाना पकाने के लिए ईंधन में इस्तेमाल होने वाली लकड़ियां लाने के लिए जंगल में गए थे। 

बच्चों के घर न लौटने पर पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आस पास के लोगों की मदद से उन्हें खोजना शुरू किया। अगली सुबह पुलिस को शख्स का आठ साल का बेटा जंगल में जख्मी हालत में मिला, जिसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि बच्चे पर पत्थर से वार किया गया था। 

12 दिसंबर को उसी जंगल से पुलिस ने बच्चियों को खोज निकाला। जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी और एक बच्ची बुरी तरह जख्मी हालत में मिली थी जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। 

पुलिस के मुताबिक, 18 साल के सोनू मोची नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि सोनू मोची ने बच्चों को जंगल के फल देने का वादा किया था। 

पुलिस अधीक्षक अखिलेश ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि पहली नजर में यह यौन शोषण, शोषण और हत्या का मामला लगता है। मामला दर्ज किया जा चुका है और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक ने मामले में पांच लोगों की टीम गठित की है। स्थानीय लोग बच्चियों के शव बरामद होने के बाद से प्रदर्शन कर रहे हैं। बच्चियों के साथ यौन हमला हुआ या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए मेडिकल डिपार्टमेंट और पुलिस के द्वारा की जानी है।

Web Title: Jharkhand: Two minor girls killed in jungle, police says it seems to be a case of sexual abuse

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे