मदर टेरेसा की संस्था पर बच्चा बिक्री का गंभीर आरोप, 1.20 लाख रुपये में बेची बच्ची, अब तक 6 का सौदा

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 6, 2018 07:58 AM2018-07-06T07:58:54+5:302018-07-06T07:58:54+5:30

झारखंड की राजधानी रांची में मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी पर नवजात  बच्ची को बेचने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि मिशनरीज ने बच्ची का सौदा करीब 1 लाख 20 हजार रुपये में किया है।

jharkhand: mother teresa missionaries of charity sales newborn babies in ranchi | मदर टेरेसा की संस्था पर बच्चा बिक्री का गंभीर आरोप, 1.20 लाख रुपये में बेची बच्ची, अब तक 6 का सौदा

मदर टेरेसा की संस्था पर बच्चा बिक्री का गंभीर आरोप, 1.20 लाख रुपये में बेची बच्ची, अब तक 6 का सौदा

रांची, 6 जुलाई। झारखंड की राजधानी रांची में मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी पर नवजात  बच्ची को बेचने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि मिशनरीज ने बच्ची का सौदा करीब 1 लाख 20 हजार रुपये में किया है। इस मामले में मिशनरीज ऑफ चैरिटी होम की कर्मचारी अनिमा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

मामले में पूछताछ के बाद दो दो और सिस्टर का नाम सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोप है कि चैरिटी होम की महिला संचालक के साथ मिलकर अनिमा आधा दर्जन नवजात को बेच चुकी है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) की जांच में इस तथ्य का खुलासा हुआ है कि एक बच्चे की अधिकतम कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये मिली है।

बाल कल्याण समिति ने नवजात बच्चे को इस समिति से बरामद कर लिया है। फिलहाल इन बच्चों को रेस्क्यू कर एक अन्य संस्था में रखा गया है। थाना इंचार्ज एसएन मंडल ने इस मामले में कहा कि, कुछ और बच्चों को भी अवैध तरीके से बेचे जाने की बात सामने आई है। हमे उन बच्चों की मां के नाम मिले हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं। 

राजधानी रांची के ईस्ट जेल रोड स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी होम में अवैध रूप से नवजातों की बिक्री का खुलासा CWC की अध्यक्ष रूपा कुमारी ने बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में किया था।

उन्होंने कहा कि, होम की कर्मचारी अनिमा इंदवार को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने खुद स्वीकार किया कि अब तक आधा दर्जन नवजात को चैरिटी होम की संचालिका सिस्टर कोनसीलिया के साथ मिलकर बेच चुकी है।

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि बच्चा देने के बदले में 50 हजार रुपये से 1.20 लाख रुपये तक लिये गये हैं। फिलहाल आधा दर्जन बच्चों के बेचे जाने का मामला सामने आया है। चैरिटी होम की संचालिका से पूछताछ के दौरान और भी नए खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

Web Title: jharkhand: mother teresa missionaries of charity sales newborn babies in ranchi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे