Jharkhand Crime News: सौतेली मां और बाप ने मिलकर बेटी को उतारा मौत के घाट, बेटी का फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ने से इनकार करना बन गया काल, जानिए वारदात की पूरी दास्तां

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 17, 2024 01:25 PM2024-01-17T13:25:43+5:302024-01-17T13:29:49+5:30

झारखंड के रामगढ़ में मां-बाप ने अपनी किशोर बच्ची को महज इस कारण से मौत के घाट उतार दिया क्योंकि बेटी ने उनके कहने पर बेंक में जमा फिक्स्ड डिपॉजित को तोड़ने से इनकार कर दिया था।

Jharkhand Crime News: Step mother and father together killed their daughter, daughter's refusal to break her fixed deposit became a crime, know the whole story of the incident | Jharkhand Crime News: सौतेली मां और बाप ने मिलकर बेटी को उतारा मौत के घाट, बेटी का फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ने से इनकार करना बन गया काल, जानिए वारदात की पूरी दास्तां

फाइल फोटो

Highlightsझारखंड के रामगढ़ में कलयुगी मां-बाप ने अपनी किशोर बच्ची को उतारा मौत के घाटउन्होंने बेटी की हत्या इस कारण से की क्योंकि उसने बेंक का फिक्स्ड डिपॉजित तोड़ने से मना कर दिया थाहत्या का खुलासा मृतका के भाई के बयान से हुआ, पुलिस ने मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है

रामगढ़:झारखंड में मां-बाप ने अपने बेटी के साथ ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया कि जानने और सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गये। जी हां, हत्या की यह दिल दहला देने वाली घटना झारखंड के रामगढ़ में हुई है।

इस हत्या के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पति-पत्नी ने अपनी किशोर बच्ची को महज इस कारण से मौत के घाट उतार दिया क्योंकि बेटी ने उनके कहने पर बेंक में जमा फिक्स्ड डिपॉजित को तोड़ने से इनकार कर दिया था।

रामगढ़ पुलिस के अनुसार 17 साल की खुशी कुमारी बीते 13 जनवरी को अपने घर में फंदे पर लटकी हुई मृत पायी गई। घटना के बाद परिवार वालों ने फौरन शोर किया। आसपास के लोग इकट्ठा हुए। उसके बाद किसी ने मौके से पुलिस को भी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लड़की के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिए रवाना किया।

उसके बाद पुलिस परिजनों को लेकर थाने आयी, जहां पूछताछ के बाद लड़की के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है। इतना ही नहीं लड़की के भाई ने यह भी कहा कि हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि लड़की का बाप और सौतेली मां है।

उसके बाद पुलिस ने मृत लड़की के भाई के दिये बयान को आधार पर बनाते हुए मां-बाप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। लड़की के भाई ने पुलिस को बताया कि उसके पिता और सौतेली मां ने पैसों की लालच में इस गुनाह को अंजाम दिया है। मां-बाप ने बहन की हत्या करके उसका शव फांसी पर लटका दिया क्योंकि उसने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट को तोड़कर उन्हें पैसा देने से इनकार कर दिया था।

इस बयान को दर्ज करने के बाद पुलिस ने मृतका के मां-बाप को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद जब पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि खुशी के पास बैंक में 6 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट था, जो मैच्योर होने वाला था।

घटना के मामले में उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि पुलिस ने अपनी बेटी की संदिग्ध मौत के मामले में सुनील महतो और उसकी पत्नी पुनम देवी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Web Title: Jharkhand Crime News: Step mother and father together killed their daughter, daughter's refusal to break her fixed deposit became a crime, know the whole story of the incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे