Jharkhand Ki Khabar: तबलीगी जमात से जुड़े 17 विदेशियों समेत 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By अनुराग आनंद | Published: April 10, 2020 03:00 PM2020-04-10T15:00:32+5:302020-04-10T15:18:39+5:30

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता की मानें तो रांची की हिंदपीढ़ी पुलिस ने छह स्थानीय लोगों के साथ इन विदेशी नागरिकों को 30 मार्च को यहां बड़ी मस्जिद से हिरासत में लेकर क्वारंटाइन किया गया था।

Jharkhand: A case has been registered against 18 people including 17 foreigners associated with Tabligi Jamaat | Jharkhand Ki Khabar: तबलीगी जमात से जुड़े 17 विदेशियों समेत 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

रांची में तबलीगी जमात से जुड़े विदेशी समेत 18 लोगों पर केस दर्ज

Highlightsझारखंड में कोरोना संक्रमण का पहला मामला मलेशिया की एक 22 वर्षीय महिला में पाया गया था।पुलिस ने बताया कि अधिकतर गैरजमानती धाराओं के तहत आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है।

रांचीरांची पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 17 विदेशियों समेत 18 लोगों के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाने में वीजा कानून के उल्लंघन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के उल्लंघन की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि रांची की हिंदपीढ़ी पुलिस ने छह स्थानीय लोगों के साथ इन विदेशी नागरिकों को 30 मार्च को यहां बड़ी मस्जिद से हिरासत में लेकर क्वारंटाइन किया गया था और बाद में इनमें से ही मलेशिया की एक 22 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी थी।

यह झारखंड में कोरोना संक्रमण का पहला मामला था। महिला का रिम्स में इलाज चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270, 271, द फॉरेनर्स एक्ट1946 की धारा 13/14(बी)(सी), और द नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

उन्होंने कहा, इनमें अधिकतर गैरजमानती धाराएं हैं। गुप्ता ने बताया कि पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि 17 विदेशी नागरिक हिंदपीढ़ी इलाके में रुके हुए थे। 

Web Title: Jharkhand: A case has been registered against 18 people including 17 foreigners associated with Tabligi Jamaat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे