जम्मू-कश्मीरः उरी में 18 करोड़ की हेरोइन बरामद, वजन 9 किलोग्राम, दो अरेस्ट

By सुरेश एस डुग्गर | Published: February 5, 2022 09:07 PM2022-02-05T21:07:51+5:302022-02-05T21:09:34+5:30

उरी पुलिस स्टेशन में के अधिकारियों और जवानों ने पुलिस पोस्ट कमलकोट के जवानों के साथ नाका लगाया था।

Jammu and Kashmir Heroin worth Rs 18 crore seized in Uri weighing 9 kg two arrested | जम्मू-कश्मीरः उरी में 18 करोड़ की हेरोइन बरामद, वजन 9 किलोग्राम, दो अरेस्ट

सैलिरियो वाहना से तीन पैकेट और आल्टो से पांच पैकेट हेरोइन के बरामद हुए।

Highlightsगश्त के दौरान पुलिस के जवानों ने दो कारों को देखा।सवार लोगों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को कुछ ही दूरी तक पीछा कर पकड़ लिया।

जम्मूः उरी-बारामुला सेक्टर में नार्को टेरेरिज्म माड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की गई है । दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

 

पुलिस के अनुसार, शनिवार को उरी पुलिस स्टेशन में के अधिकारियों और जवानों ने पुलिस पोस्ट कमलकोट के जवानों के साथ नाका लगाया था। इस दौरान डाची से बसग्रां में गश्त के दौरान पुलिस के जवानों ने दो कारों को देखा। इसमें सवार लोगों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई। जैसे ही पुलिस उक्त वाहनों के करीब पहुंची तो दोनों वाहनों में सवार दो युवकों ने भागने का प्रयास किया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को कुछ ही दूरी तक पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जब दोनों वाहनों की गहनता से तलाशी ली गई तो उसमें से हेरोइन बरामद हुई। सैलिरियो वाहना से तीन पैकेट और आल्टो से पांच पैकेट हेरोइन के बरामद हुए।

इनका कुल वजन 9 किलोग्राम पाया गया। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 18 करोड़ रुपये आंकी गई है। दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। दोनों की पहचान मोहम्मद सबीर और परवेज अहमद तांत्रे के रूप में की गई है।

Web Title: Jammu and Kashmir Heroin worth Rs 18 crore seized in Uri weighing 9 kg two arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे