दाऊद इब्राहिम के भाई की सेहत खराब, अदालत ने दिया अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 7, 2019 05:18 PM2019-06-07T17:18:11+5:302019-06-07T17:40:03+5:30

ठाणे की एक अदालत ने ठाणे सेंट्रल जेल अथॉरिटी को उसे मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल या फिर जेजे अस्पताल में भर्ती कराने को निर्देश दिया है।

Iqbal Ibrahim Kaskar brother of Dawood to be admitted in hospital on order of thane court | दाऊद इब्राहिम के भाई की सेहत खराब, अदालत ने दिया अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश

ठाके की अदालत ने दाऊद के भाई इब्राहिम को अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया है। (फोटो- एएनआई))

Highlightsदाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल इब्राहिम कास्कर की जेल में तबीयत बिगड़ी।अदालत ने ठाणे जेल अथॉरिटी को कास्कर को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया है।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल इब्राहिम कास्कर खराब सेहत से जूझ रहा हैं। ठाणे की एक अदालत ने ठाणे सेंट्रल जेल अथॉरिटी को उसे मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल या फिर जेजे अस्पताल में भर्ती कराने को निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि इब्राहिम कास्कर की कोहनी और टखने के जोड़ों में तेज दर्द और सूजन की शिकायत है। 

पिछले वर्ष इब्राहिम कास्कर को सीने दर्द के चलते मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

कास्कर को 2017 में उगाही के मामले में ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसने अपने भाई दाऊद जुड़ी कई जानकारियां भी पुलिस को दी थीं। कास्कर ने बताया था कि दाऊद पाकिस्तान में रह रहा है और वहां उसके कई ठिकाने हैं।


कास्कर में आरोप है कि उसने ठाणे में शर्राफा और रियल एस्टेट से जुड़े लोगों से करीब एक अरब रुपये की उगाही की थी और पैसा दाऊद को सौंप दिया था। हालांकि, कास्कर का कहना है कि उसके काम से दाऊद का कुछ भी लेना-देना नहीं है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कास्कर कई बीमारियों से घिरा है। वह ब्लड प्रेशर, शुगर और किडनी की बीमारी से भी पीड़ित है। हाल में कास्कर के वकील ने आरोप लगाया था कि जेल में उसके मुवक्किल के साथ बुरा बर्ताब किया जा रहा है। 

Web Title: Iqbal Ibrahim Kaskar brother of Dawood to be admitted in hospital on order of thane court

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे