INTERCITY TRAIN Fire: इंटरसिटी एक्सप्रेस की चेयर कार में धुआं निकलते देख घबराए यात्री, ट्रेन से कूदे, कई घायल

By एस पी सिन्हा | Updated: February 11, 2025 16:25 IST2025-02-11T16:24:28+5:302025-02-11T16:25:32+5:30

INTERCITY TRAIN Fire: घटना जयनगर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में पूसा रोड और दुबहा स्टेशन के बीच हुई। जैसे ही यात्रियों को आग लगने की आशंका हुई, हड़कंप मच गया।

INTERCITY TRAIN Fire Passengers panicked after seeing smoke coming out chair car Intercity Express jumped from train, many injured | INTERCITY TRAIN Fire: इंटरसिटी एक्सप्रेस की चेयर कार में धुआं निकलते देख घबराए यात्री, ट्रेन से कूदे, कई घायल

file photo

Highlightsट्रेन के रुकते ही घबराए यात्री बाहर कूदने लगे, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए।घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। चालक की सूझबूझ से ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया।

INTERCITY TRAIN Fire: बिहार के समस्तीपुर में जयनगर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की चेयर कार से मंगलवार को अचानक धुआं उठने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि धुआं देखते ही चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दी। जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के रुकते ही घबराए यात्री बाहर कूदने लगे, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए।

इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। दरअसल, घटना जयनगर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में पूसा रोड और दुबहा स्टेशन के बीच हुई। जैसे ही यात्रियों को आग लगने की आशंका हुई, हड़कंप मच गया। हालांकि, चालक की सूझबूझ से ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया।

वहीं रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल चेयर कार में लगी आग बुझाने का प्रयास किया। सूत्रों के अनुसार, ब्रेक शू में आग लगने से धुआं उठा, जिसके कारण यात्रियों में दहशत फैल गई। इस घटना के दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। राहत की बात यह रही कि किसी यात्री की जान को गंभीर खतरा नहीं हुआ।

Web Title: INTERCITY TRAIN Fire Passengers panicked after seeing smoke coming out chair car Intercity Express jumped from train, many injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे