इंदौरः सैलरी नहीं दी, मांगे जाने पर किया ट्रांसफर, निजी कंपनी के सात कर्मचारियों ने जहर खाया, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 1, 2022 04:13 PM2022-09-01T16:13:47+5:302022-09-01T16:14:36+5:30

मध्य प्रदेश के इंदौर का मामला है। कर्मचारियों के सहकर्मी अनिल निगम ने बताया कि उनके साथियों ने निजी कंपनी के दफ्तर के सामने जहर खाया।

Indore seven employees private company ate poison Salary not given, transfer done demand madhya pradesh factory non payment | इंदौरः सैलरी नहीं दी, मांगे जाने पर किया ट्रांसफर, निजी कंपनी के सात कर्मचारियों ने जहर खाया, जानें पूरा मामला

कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को कथित रूप से एक साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की।

Highlights पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।कई माह से वेतन नहीं दिया था और उनका तबादला अन्य कारखाने में कर दिया था।उप निरीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंदौरः इंदौर में बकाया वेतन मांगे जाने पर अन्य कारखाने में तबादला किए जाने से परेशान होकर एक निजी कम्पनी के सात कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को कथित रूप से एक साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

 

उप निरीक्षक अजय सिंह कुशवाह ने बताया कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात जहरीला पदार्थ खाने वाले सातों लोगों को महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सातों कर्मचारी मॉड्यूलर किचन में प्रयोग होने वाला सामान बनाने वाली निजी कंपनी के कारखाने में काम करते थे।

कुशवाह ने शुरुआती जांच के हवाले से बताया कि कम्पनी के मालिकों ने इन कर्मचारियों को पिछले कई माह से वेतन नहीं दिया था और उनका तबादला अन्य कारखाने में कर दिया था जिससे वे परेशान चल रहे थे। उप निरीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस बीच, मामले से संबंधित कर्मचारियों के सहकर्मी अनिल निगम ने बताया कि उनके साथियों ने निजी कंपनी के दफ्तर के सामने जहर खाया। उन्होंने दावा किया कि कंपनी के मालिकों ने यह कहते हुए उन्हें बृहस्पतिवार (एक सितंबर) से काम पर आने से मना कर दिया था कि उनकी अब कोई जरूरत नहीं रह गई है। 

Web Title: Indore seven employees private company ate poison Salary not given, transfer done demand madhya pradesh factory non payment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे