इंदौर में फिर सैनिटाइजर ने ली एक और बच्चे की जान, जानिए पूरा मामला
By मुकेश मिश्रा | Updated: January 11, 2021 20:38 IST2021-01-11T20:37:10+5:302021-01-11T20:38:06+5:30
मध्य प्रदेश के इंदौर में राजनगर में एक बच्चे की जान चली गई. बच्चों के बीच अच्छे और खराब सैनिटाइजर के खेल ये मामला घटित हुआ.

आसपास के लोग दौड़कर आए और आग बुझाकर उसे अस्पताल ले गए.
इंदौरः कोविड संकटकाल में संक्रमण से बचने के लिए इस्तेमाल में आने वाला सैनिटाइजर इंदौर में फिर 14 वर्षीय एक बच्चे की जान का दुश्मन बन गया.
बच्चों के बीच अच्छे और खराब सैनिटाइजर के खेल ने उसकी जान ले ली. दरअसल, बच्चे खेल खेल में यह जानना चाहते थे कि किसका सैनिटाइजर सबसे अच्छा है. खेल के दौरान सैनिटाइजर को परखने के लिए उन्होंने उसमें आग लगा दी. अचानक लगी आग में बच्चा झुलस गया. जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई.
चंदननगर पुलिस ने बताया कि राजनगर में चार दिन पहले 14 वर्षीय विशेष संजय पांचाल अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. इस दौरान बच्चों ने कहा कि चलो, देखते हैं कि किसका सैनिटाइजर सबसे अच्छा है. विशेष भागकर घर से एक गिलास में सैनिटाइजर भरकर ले आया.
जैसे ही उसने दियासलाई से आग जलाकर गिलास के पास ले गया, सैनिटाइजर से आग भभक उठी. आग में विशेष बुरी तरह झुलस गया. उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और आग बुझाकर उसे अस्पताल ले गए.
घटना के वक्त उसकी मां घर से बाहर किसी काम से गई हुई थी. इंदौर में सैनिटाइजर की वजह से जलने का यह चौथा मामला है. इससे पहले रावजी बाजार इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो चुकी है.