इंदौरः आए दिन चॉकलेट, खिलौनों और कपड़ों की मांग से पिता परेशान, आठ वर्षीय बेटी को निर्माणाधीन इमारत के पास ले गया और टाइल्स-पत्थरों से सिर कुचलकर जान से मार दिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 6, 2023 12:09 PM2023-06-06T12:09:49+5:302023-06-06T12:10:39+5:30

मध्य प्रदेश के इंदौर का मामला है। आरोपी की पहचान राकेश (37) के रूप में हुई है और वह एक बढ़ई के यहां मजदूरी करता है तथा नशे का आदी है।

Indore father killed daughter Troubled demand chocolates, toys and clothes eight-year-old daughter under-construction building killed crushing head tiles and stones | इंदौरः आए दिन चॉकलेट, खिलौनों और कपड़ों की मांग से पिता परेशान, आठ वर्षीय बेटी को निर्माणाधीन इमारत के पास ले गया और टाइल्स-पत्थरों से सिर कुचलकर जान से मार दिया

आरोपी अपनी बेटी को एक निर्माणाधीन इमारत के पास ले गया और टाइल्स व पत्थरों से सिर कुचलकर जान से मार दिया।

Next
Highlightsबेटी आए दिन चॉकलेट, खिलौनों और कपड़ों की मांग कर उसकी परेशानियां बढ़ा रही थी।परेशानी से निजात पाने के लिए उसने अपनी बेटी की शनिवार रात कथित तौर पर हत्या कर दी। आरोपी अपनी बेटी को एक निर्माणाधीन इमारत के पास ले गया और टाइल्स व पत्थरों से सिर कुचलकर जान से मार दिया।

इंदौरः इंदौर में पुलिस ने आठ वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में दावा किया कि वह गरीबी से बुरी तरह परेशान है और उसकी बेटी आए दिन चॉकलेट, खिलौनों और कपड़ों की मांग कर उसकी परेशानियां बढ़ा रही थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान राकेश (37) के रूप में हुई है और वह एक बढ़ई के यहां मजदूरी करता है तथा नशे का आदी है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार सिंह ने आरोपी की पहचान उजागर किए बगैर संवाददाताओं को बताया,‘‘आरोपी ने पूछताछ में पुलिस से कहा कि वह बेहद गरीबी में जी रहा है और उसकी बेटी उससे बार-बार चॉकलेट, खिलौनों और कपड़ों की मांग करती रहती थी जिससे वह काफी परेशान रहता था।’’

उन्होंने आरोपी के बयान के हवाले से बताया कि इस परेशानी से निजात पाने के लिए उसने अपनी बेटी की शनिवार रात कथित तौर पर हत्या कर दी। डीसीपी ने बताया कि आरोपी अपनी बेटी को एक निर्माणाधीन इमारत के पास ले गया और टाइल्स व पत्थरों से सिर कुचलकर जान से मार दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी की मां शहर के एक मंदिर के पास भीख मांगती है, जबकि उसकी पत्नी तीन साल पहले उसे छोड़कर जा चुकी है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आरोपी के पास से उसका मतदाता परिचय पत्र मिला है, लेकिन उसके परिवार के पास से राशन कार्ड नहीं मिला है। 

Web Title: Indore father killed daughter Troubled demand chocolates, toys and clothes eight-year-old daughter under-construction building killed crushing head tiles and stones

क्राइम अलर्ट से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे