Indore Crime News: दो पुलिसवालों ने लूटे 14 लाख रुपए, थाने में ही वर्दी उतरवा कर गिरफ्तार किया

By मुकेश मिश्रा | Published: December 28, 2023 02:48 PM2023-12-28T14:48:08+5:302023-12-28T14:49:19+5:30

Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर का मामला है. आरोपी पुलिस जवानों से वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की तो अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Indore Crime News Two policemen looted Rs 14 lakh, removed their uniforms and arrested them in police station itself | Indore Crime News: दो पुलिसवालों ने लूटे 14 लाख रुपए, थाने में ही वर्दी उतरवा कर गिरफ्तार किया

file photo

Highlightsरिमांड लेकर लूटी गई राशि जब्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी. प्रकरण दर्ज कर थाने में ही वर्दी उतरवा कर गिरफ्तार किया कर लिया गया.

Indore Crime News: इंदौर में दो पुलिस वालों को लाखों की लूट मामले में गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से अभी लूट की राशि बरामद नहीं हुई है. रिमांड लेकर लूटी गई राशि जब्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी. दोनों को बर्खास्त करने की विभागी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

मामला चंदननगर थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि 23 दिसंबर को स्कीम नंबर 51 में रहने वाले कारोबारी अंकित जैन ने शिकायत दर्जा कराई थी कि अहमदाबाद जाने वाली बस (एचआर 11 डी 5686) से एक पार्सल भेजा था, लेकिन पार्सल डिलीवर नहीं हुआ. इस शिकायत पर हेराफेरी का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी.

पार्सल में 14 लाख रुपए थे. बस चालाक को थाने ला कर जब पूछताछ की गयी तो मालूम चला कि बस चालक नरेंद्र तिवारी से यह पार्सल थाना में ही पदस्थ आरक्षक दीपक यादव और योगेश चौहान ने थाणे ले जाकर जांच करने के नाम पर साथ ले गए थे.

जैसे ही इस मामले की जांच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी उन्होंने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बस चालाक नरेंद्र तिवारी को थाने बुलाया और थाणे के सभी सिपाहियों को लाइन में खड़ा कर उनकी शिनाख्त कराई. चालाक ने दोनों पुलिसवालों को पहचान लिया.

बस चालाक की पहचान के बाद एक महिला यात्री से भी दोनों पुलिस वालों की पहचान कराई गयी. महिला यात्री ने भी उन दोनों पुलिसवालों को पहचान लिया और बताया की करीब  20 मिनट तक दोनों ने बस की तलाशी ली थी. दोनों आरोपी पुलिस जवानों से जब वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

दोनों के खिलाफ लूट की धारा में प्रकरण दर्ज कर थाने में ही उनकी वर्दी उतरवा कर गिरफ्तार किया कर लिया गया. कोर्ट से रिमांड लेकर उनसे लूटी गयी राशि जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. वही विभागी जांच भी शुरू कर दी गयी है. जिसके बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा.

Web Title: Indore Crime News Two policemen looted Rs 14 lakh, removed their uniforms and arrested them in police station itself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे