लिंक क्लिक किया और क्रेडिट कार्ड से निकाल लिए 63000 रुपये, ऐसे हुआ घपला

By मुकेश मिश्रा | Published: January 16, 2023 05:31 PM2023-01-16T17:31:02+5:302023-01-16T17:31:53+5:30

इंदौरः मल्हारगंज पुलिस ने नीरज मिश्रा निवासी मल्हार पल्टन की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

Indore Clicked link withdrew Rs 63000 credit card how scam happened police madhya pradesh | लिंक क्लिक किया और क्रेडिट कार्ड से निकाल लिए 63000 रुपये, ऐसे हुआ घपला

आरोपी ने एक लिंक नीरज के मोबाइल पर भेजी जो गलती से ओपन हो गई।

Highlights25 अगस्त 2022 की सुबह 10.35 बजे फरियादी को फोन आया। एसबीआई कर्मचारी बताकर क्रेडिट कार्ड के नए फीचर्स की जानकारी देने लगा। आरोपी ने एक लिंक नीरज के मोबाइल पर भेजी जो गलती से ओपन हो गई।

इंदौरः फोन पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी फरियादी ने नहीं दी। लेकिन मोबाइल पर आई एक लिंक गलती से क्लिक होने पर 63 हजार रुपए की चपत लग गई। मल्हारगंज पुलिस ने नीरज मिश्रा निवासी मल्हार पल्टन की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

25 अगस्त 2022 की सुबह 10.35 बजे फरियादी को फोन आया। उसने खुद को एसबीआई कर्मचारी बताकर क्रेडिट कार्ड के नए फीचर्स की जानकारी देने लगा। फिर उसने फरियादी के क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी। फरियादी ने जानकारी देने से मना कर दिया। तब आरोपी ने एक लिंक नीरज के मोबाइल पर भेजी जो गलती से ओपन हो गई।

इसके बाद गुरुगाम की ई वालेट कंपनी के खाते में दो बार में 63 हजार रुपए क्रेडिट कार्ड से चले गए। बाद में उस नंबर पर आरोपी ने फोन भी नहीं उठाया। फरियादी ने मामले की शिकायत पुलिस से की। करीब 5 महीने बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों के मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जानकारी पुलिस पता कर रही है।

Web Title: Indore Clicked link withdrew Rs 63000 credit card how scam happened police madhya pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे