Video: बिहार के लखीसराय में छठ पूजा से लौट रहे परिवार पर चली अंधाधुंध गोली, 2 भाइयों की हत्या, 4 घायल
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 20, 2023 11:08 AM2023-11-20T11:08:35+5:302023-11-20T11:11:54+5:30
छठ महापर्व के समापन पर बिहार के लखीसराय जिले में अपराधियों ने एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग करके दो भाईयों को मौत की नींद सुला दिया और 4 लोगों को घायल कर दिया है।

सांकेतिक तस्वीर
लखीसराय: बिहार में छठ पर्व के समापन पर पुलिस द्वारा किये गये सुरक्षा इंतजाम को धता बताते हुए अपराधियों ने लखीसराय जिले में एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग करके दो भाईयों को मौत की नींद सुला दिया और 4 लोगों को घायल कर दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अज्ञात हत्यारों ने इस हमले को उस वक्त इंतजाम दिया, जब हमले का शिकार हुआ परिवार छठ पूजा का समापन करके अपने घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने तड़के एक परिवार को निशाना बनाया और अचानक गोलियों से हमाल कर दिया। जिससे मौके पर ही दो भाइयों की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं चार अन्य भी इस घटना में घायल हो गए हैं।
#WATCHबिहार: लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में एक ही परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और चार अन्य घायल हैं। घटना उस वक्त घटी जब वे छठ घाट से पूजा कर लौट रहे थे। 3 घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। मामला प्रेम प्रसंग से… pic.twitter.com/0t3MeHHzLJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2023
खबरों के मुताबिक यह विभत्स घटना लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले की है। गोलीबारी में घायल हुए लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस प्रशासन मौक पर अपराधियों की तलाश में लगा हुआ है। हत्यारों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
हालांकि अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं हुई है और पुलिस हमले के शिकार हुए परिवार से लगातार पूछताछ कर रही है। लखीसराय पुलिस के मुताबिक मामले में जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी, फिलहाल पुलिस घायलों के बयान के आधार पर घटना के विभिन्न पहलूओं की जांच कर रही है।