Kerala: धोखाधड़ी केस में फंसे टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत, जानें पूरा मामला

By धीरज मिश्रा | Published: November 23, 2023 05:32 PM2023-11-23T17:32:22+5:302023-11-23T17:39:14+5:30

Keral: टीम इंडिया के पूर्व तेंज गेंदबाज एस श्रीसंत एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। श्रीसंत पर केरल के एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। श्रीसंत पर 18.7 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर क्रिकेटर एस श्रीसंत और दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

indian team ex player sreesanth on cheating case rupees 18.7 lakhs | Kerala: धोखाधड़ी केस में फंसे टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत, जानें पूरा मामला

फाइल फोटो

Highlightsश्रीसंत पर 18.7 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोपपुलिस ने श्रीसंत और दो अन्य पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कियासाल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में फंस चुके हैं श्रीसंत

Keral: टीम इंडिया के पूर्व तेंज गेंदबाज एस श्रीसंत एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। श्रीसंत पर केरल के एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। श्रीसंत पर 18.7 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर क्रिकेटर एस श्रीसंत और दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में चूंडा के रहने वाले शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने 25 अप्रैल, 2019 से विभिन्न तिथियों पर 18.70 लाख रुपये लिए। यह दावा करके कि वे कर्नाटक के कोल्लूर में एक खेल अकादमी बनाएंगे। जिसमें एक साथी क्रिकेटर श्रीसंत भी हैं। 

पुलिस को शिकायत में क्या कहा

सरीश गोपालन ने अपनी शिकायत में कहा कि अकादमी में भागीदार बनने का अवसर मिलने के बाद उन्होंने पैसे का निवेश किया।
श्रीसंत और दो अन्य पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना) के तहत आरोप लगाया गया है।

विवादों में पहले भी फंसे हैं श्रीसंत

श्रीसंत का यह पहला मामला नहीं जब किसी विवाद में फंसे हो। इससे पहले वह आईपीएल खेलने के दौरान हरभजन सिंह से भिड़ गए थे। सिंह ने इस दौरान श्रीसंत को थप्पड़ रसीद दिया था। यह मामला साल 2008 का था। वहीं इसके बाद वह साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में भी फंसे थे।

उन्हें दोषी पाया गया, जिसके बाद उनके खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया। इधर, साल 2015 में दिल्ली की अदालत ने श्रीसंत को सबूत को अभाव में आरोप मुक्त कर दिया था। अभी फिलहाल, वह लीजेंड लीग क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं।

Web Title: indian team ex player sreesanth on cheating case rupees 18.7 lakhs

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे