महाराष्ट्र में भीड़ ने ली मासूम की जान, बकरी चोरी के आरोप में नाबालिग लड़के की पीट-पीट कर हत्या

By अंजली चौहान | Published: May 31, 2023 11:01 AM2023-05-31T11:01:06+5:302023-05-31T11:10:19+5:30

महाराष्ट्र के परभणी इलाके के उखलाद गांव में मॉब लिंचिंग की घटना में एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई।

In Maharashtra a mob took the life of an innocent a minor boy was beaten to death for stealing a goat | महाराष्ट्र में भीड़ ने ली मासूम की जान, बकरी चोरी के आरोप में नाबालिग लड़के की पीट-पीट कर हत्या

फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र के एक गांव में भीड़ द्वारा पिटाई के बाद एक नाबालिग सिख लड़के की मौत हो गईउस पर और तीन अन्य लड़कों पर बकरियां चुराने के संदेह में हमला किया गया थापुलिस ने मामले में नौ में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के परभणी इलाके के उखलाद गांव में हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग की बेरहमी से भीड़ ने पीट- पीट कर हत्या कर दी। लोगों की सामूहिक पिटाई के बाद नाबालिग ने अपना दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि यह हत्या चोरी के शक में की गई। घटना शनिवार की है जब गांव में नाबालिग पर लोगों को चोरी का शक हुआ इसी शक के कारण भीड़ ने बच्चे को अपना शिकार बना लिया और मृतक और दो अन्य सिख लड़कों की पिटाई कर दी। भीड़ को लड़कों पर बकरियां चुराने का शक था। 

गौरतलब है कि घायलों में से एक लड़के ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परभणी पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली मामले का संज्ञान लिया गया।

4 आरोपी गिरफ्तार 

परभणी पुलिस के मुताबिक, उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए नाबालिगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं, मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को खिलाफ संगीन धाराओं में शिकायत दर्ज कर ली है। परमणी पुलिस अधीक्षक (एसपी) रागसुधा आर ने कहा कि पुलिस ने कथित मॉब लिंचिंग की घटना में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।  

पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं 

बता दें कि इसी साल मार्च में हुई इसी तरह की एक घटना में बिहार के सारण जिले में एक 56 वर्षीय बुजुर्ग को गोमांस ले जाने के संदेह में कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला गया था। हालांकि, पुलिस ने उसके पास से बीफ बरामद होने की पुष्टि नहीं की है। पीड़ित की पहचान नसीम कुरैशी के रूप में हुई है, जो सीवान जिले के हसनपुर गांव का रहने वाला था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 10 मार्च को हुई जब नसीम और उसका भतीजा फिरोज कुरैशी सारण जिले के जोगिया गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे। दोनों को जोगिया गांव में एक भीड़ ने कथित तौर पर इस संदेह पर रोक लिया कि वे एक बैग में गोमांस ले जा रहे हैं।

जहां फिरोज भागने में सफल रहा, वहीं नसीम को कथित तौर पर भीड़ ने पीटा और बाद में स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कहा कि उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Web Title: In Maharashtra a mob took the life of an innocent a minor boy was beaten to death for stealing a goat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे