बिहार के छपरा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े स्कूल में ही शिक्षिका को मार दी गोली, स्थिति गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: February 21, 2023 06:55 PM2023-02-21T18:55:31+5:302023-02-21T18:55:31+5:30

जानकारी के अनुसार मंगवार को भी शिक्षिका स्कूल बंद होने के बाद कार्यालय का कार्य कर रही थी तभी दो की संख्या में बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और बैक टू बैक दो गोलियां मारी।

In Bihar's Chhapra, fearless criminals shot the teacher in the school in broad daylight, situation critical | बिहार के छपरा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े स्कूल में ही शिक्षिका को मार दी गोली, स्थिति गंभीर

बिहार के छपरा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े स्कूल में ही शिक्षिका को मार दी गोली, स्थिति गंभीर

Highlightsशिक्षिका को गंभीर हालत में पटना लाया गया है, उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैगोली लगने से जख्मी शिक्षिका का नाम नमिता कुमारी बताया जा रहा हैदो की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने बैंक टू बैक शिक्षिका को मारी दो गोलियां

पटना: बिहार में अपराधियों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला छपरा से सामने आया है, जहां अपराधियों ने शिक्षिका को उसके स्कूल के अंदर दिनदहाड़े घुसकर गोली मार दिया। इस घटना के बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहौल हो गया। शिक्षिका को गंभीर हालत में पटना लाया गया है। इस घटना के बाद लोग अब विधि व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। शिक्षिका की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गोली लगने से जख्मी शिक्षिका का नाम नमिता कुमारी बताया जा रहा है, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला में पढ़ाती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगवार को भी शिक्षिका स्कूल बंद होने के बाद कार्यालय का कार्य कर रही थी तभी दो की संख्या में बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और बैक टू बैक दो गोलियां मारी। गोली चलने की आवाज़ सुनकर स्कूल के स्टाफ मौके पर आये और घायल पड़ी शिक्षिका को लेकर नगरा पीएचसी पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। 

इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन नमिता की बड़ी बहन कविता का कहना है कि पिछले दो दिनों से कुछ अज्ञात लोग नमिता का पीछा कर रहे थे और उसे धमका रहे थे। उन पर एक दिन पूर्व भी हमला करने की कोशिश की गई थी। लेकिन बाइक सवार हमलावर सफल नही हुए थे। आज दुस्साहस का परिचय देते हुए उन्होंने शिक्षिका को स्कूल के अंदर घुसकर गोली मार दिया है। घटना के पीछे के कारणों की जानकारी किसी को नही है। 

वहीं चिकित्सक की मानें तो घायल शिक्षिका की स्थिति चिंताजनक है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। शिक्षिका नमिता कुमारी के ऊपर फायरिंग करने वाले कौन थे? इसका पता नहीं चल सका है। घटना के बाद इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। हालांकि लोग अब विधि व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षक संघ ने इस मामले में अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Web Title: In Bihar's Chhapra, fearless criminals shot the teacher in the school in broad daylight, situation critical

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे