बिहार में प्रेम प्रसंग और शादी के लिए होने वाले अपहरण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी, आंकडों ने चौंकाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 2, 2022 06:09 PM2022-04-02T18:09:39+5:302022-04-02T18:10:16+5:30

राज्य में वर्ष 2021 में अपहरण के 10205 मामले सामने आये हैं। हालांकि, इसमें फिरौती के लिए अपहरण के मामले में सबसे कम 30 फीसद हैं, जबकि 70 फीसद मामलों में प्रेम प्रसंग और शादी के लिए अपहरण की बात सामने आई है। 

In Bihar, there has been a huge increase in the cases of love affair and kidnapping for marriage, the figures shocked | बिहार में प्रेम प्रसंग और शादी के लिए होने वाले अपहरण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी, आंकडों ने चौंकाया

बिहार में प्रेम प्रसंग और शादी के लिए होने वाले अपहरण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी, आंकडों ने चौंकाया

Highlightsराज्य में वर्ष 2021 में अपहरण के 10205 मामले सामने आये इसमें फिरौती के लिए अपहरण के मामले में सबसे कम 30 फीसद

पटना:बिहार में हनीमून किडनैपिंग के मामले में बेतहासा बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रेम प्रसंग और शादी के लिए होने वाले अपहरण के 70 फीसद मामले सामने में आए हैं। बिहार पुलिस ने अपहरण मामले के जो आंकडे दिए हैं, उसके अनुसार राज्य में वर्ष 2021 में अपहरण के 10205 मामले सामने आये हैं। हालांकि, इसमें फिरौती के लिए अपहरण के मामले में सबसे कम 30 फीसद हैं, जबकि 70 फीसद मामलों में प्रेम प्रसंग और शादी के लिए अपहरण की बात सामने आई है। 

प्राप्त आंकडे के अनुसार जनवरी 2021 में 799 मामले दर्ज किये गये, जिसमें प्रेम प्रसंग और शादी के लिए 311 अपहरण हुए हैं। उसी तरह से फरवरी में 839 मामले दर्ज हुए, जिसमें 371 प्रेम प्रसंग और शादी के रहे। जबकि मार्च में हुए 997 अपरहण में से 436 लव अफेयर वाले रहे। 

वहीं अप्रैल में दर्ज 915 में से 434, मई में दर्ज 616 में से 233, जून में दर्ज 900 में से 455, जुलाई में दर्ज 1061 में से 462, अगस्त में दर्ज 920 में से 393, सितंबर में दर्ज 875 में से 360, अक्टूबर में दर्ज 741 में से 301, नवंबर में दर्ज 686 में से 265 और दिसंबर में दर्ज 856 में से 358 मामले प्रेम प्रसंग के निकले। फरवरी में 300 और मार्च में 320 केस दर्ज हुए। जबकि 7 मामले फर्जी पाये गए। इसमें सामान्य अपहरण के 2477 केस दर्ज हुए, जिसमें 22 मामले फर्जी निकल गए। पुलिस ने कई मामलों का उद्भेदन भी कर दिया।  

हालांकि, बिहार में सामान्य अपहरण के साथ ही फिरौती के लिए अपहरण का आंकडा सबसे कम रहा। 37 में सिर्फ एक मामला फर्जी पाया गया। जबकि 36 मामलों में फिरौती के लिए अपहरण हुआ था। वहीं सूबे में अपहरण के बाद हत्या के 118 मामले सामने आए। इसमें एक कांड फर्जी निकल गया। जबकि 177 मामले पुलिस रिकार्ड में दर्ज किये गए।

Web Title: In Bihar, there has been a huge increase in the cases of love affair and kidnapping for marriage, the figures shocked

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे