औरंगाबाद में 'जय श्री राम' न बोलने पर की पिटाई, मामला दर्ज

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 20, 2019 08:38 AM2019-07-20T08:38:10+5:302019-07-20T08:38:10+5:30

अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को जबरन 'जय श्रीराम' कहने के लिए मजबूर करने की घटनाएं हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे सहित देश के विभिन्न हिस्सों से सामने आई हैं.

In Aurangabad beat up on 'Jai Shri Ram' not speaking, case registered | औरंगाबाद में 'जय श्री राम' न बोलने पर की पिटाई, मामला दर्ज

पटेल ने पुलिस को बताया कि गणेश नाम के एक व्यक्ति और उसके परिवार ने हंगामे की आवाज सुनकर उसको बचाया.

Highlightsकरीब 10 लोगों ने हुडको कॉर्नर के पास उसकी बाइक रोककर चाबी छीन ली और उससे ''जय श्री राम'' बोलने को कहा. जब बोलने से इनकार दिया तो उन्होंने उसकी पिटाई की.

औरंगाबाद में 'जय श्री राम' न बोलने पर अज्ञात लोगों के एक समूह ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इमरान इस्माइल पटेल होटल में काम करता है. वह शुक्रवार को तड़के घर लौट रहा था.

इस दौरान करीब 10 लोगों ने हुडको कॉर्नर के पास उसकी बाइक रोककर चाबी छीन ली और उससे ''जय श्री राम'' बोलने को कहा.

उसने दावा किया कि जब उसने बोलने से इनकार दिया तो उन्होंने उसकी पिटाई की. पटेल ने पुलिस को बताया कि गणेश नाम के एक व्यक्ति और उसके परिवार ने हंगामे की आवाज सुनकर उसको बचाया.

पुलिस निरीक्षक मधुकर सावंत ने बताया कि मामले की जांच जारी है और शिकायत की पुष्टि की जा रही है. भादंवि की धारा 153-ए और 144 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को जबरन 'जय श्रीराम' कहने के लिए मजबूर करने की घटनाएं हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे सहित देश के विभिन्न हिस्सों से सामने आई हैं.

Web Title: In Aurangabad beat up on 'Jai Shri Ram' not speaking, case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे