YouTube चैनल पर कम व्यूज आने से बहुत परेशान था IITM ग्वालियर का छात्र, तंग आकर ली आत्महत्या, 1600 शब्दों वाले सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

By आजाद खान | Published: July 22, 2022 01:33 PM2022-07-22T13:33:47+5:302022-07-22T13:39:55+5:30

बताया जा रहा है कि छात्र मानसिक रूप से बहुत बीमार था। उसके घर वाले उसे रात-रात भर गेमिंग खेलते हुए देखते थे। वह न घर में किसी से बात करता था और न ही वह पड़ोसियों से मुलाकात करता था।

IITM Gwalior student Chandrashekaran Dheena upset due low views YouTube channel committed suicide 1600 words suicide note revealed | YouTube चैनल पर कम व्यूज आने से बहुत परेशान था IITM ग्वालियर का छात्र, तंग आकर ली आत्महत्या, 1600 शब्दों वाले सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

YouTube चैनल पर कम व्यूज आने से बहुत परेशान था IITM ग्वालियर का छात्र, तंग आकर ली आत्महत्या, 1600 शब्दों वाले सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

Highlightsयूट्यूब चैनल पर व्यूज नहीं आने और तनाव के कारण एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है।वह बचपन से ही तनाव झेलता आ रहा था जिसमें उसके घर वालों भी उसका मनोबल नहीं बढ़ाते थे।मरने से पहले छात्र ने सोशल मीडिया पर अपना सोसाइड नोट अपलोड किया था जिससे यह खुलासे हुए है।

हैदराबाद: अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज नहीं मिलने के कारण एक 22 साल के इंजीनियरिंग छात्र ने अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि चार साल पहले चालू किए हिए यूट्यूब चैनल पर व्यूज नहीं मिलने के कारण वह बहुत परेशान था और इसमें उसके घर वालों के तरफ से भी उसे कोई स्पोर्ट नहीं मिल रहा था। 

आपको बता दें कि छाक्ष का नाम चंद्रशेखरन धीना था और वह आईआईटीएम ग्वालियर से उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली थी। उसने सैदाबाद में पांच मंजिला अपार्टमेंट से कूद कर अपनी जान दे दी है। 

छात्र ने अपने सुसाइड नोट में यह बताया कि वह काफी दिनों से तनाव में था और किसी से कोई मदद न मिलने के कारण उसने अपनी जान दी है। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, IITM ग्वालियर में पढ़ने वाले छात्र ने चार साल पहले अपना एक यूट्यूब चैनल-SELFLO के नाम से खोला था। इस पर वह गेमिंग से जुड़े वीडियोज बनाता था। पिछले चार सालों में उसका चैनल सही से नहीं चलता था और उस पर व्यूज कम आते थे। 

इस बात से छात्र बहुत परेशान था और वह इसमें अपने घर वालों की मदद चाहता था। वह चाहता था कि उसके घर वाले उसके हौसले बढ़ाए, पर वे लोग ऐसा नहीं करते थे। 

इसके अलावा छात्र बचपन से ही तनाव में रहता था जिसके कारण भी वह बहुत परेशान था। पुलिस को एक सोसाइड नोट भी मिला है जिसे छात्र ने 'ट्विट्लॉन्गर' पर अपलोड किया था। इस 1700 शब्दों वाला सुसाइड नोट में उसने हर एक बात बताई है और वह आत्महत्या भी करने जा रहा है, इस बात को भी उसने इसमें लिखा है। 

रात 11 से सुबह 6 बजे तक करता था गेमिंग करता था

बताया जा रहा है कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद छुट्टियों में अपने घर आया था, जब यह घटना घटी है। वह रात-रात भर खेलता था और उसके घर वाले उसे रात 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक गेम खेलते ही देखा करते थे। 

पुलिस को यह भी पता चला कि वह अपने माता पिता से ज्यादा बात भी नहीं करता था और न ही किसी पड़ोसी के साथ उसकी बातचीत होती थी। पुलिस ने उसके शव को Osmania अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। 

Web Title: IITM Gwalior student Chandrashekaran Dheena upset due low views YouTube channel committed suicide 1600 words suicide note revealed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे