IIT Madras: परिसर में शाम साढ़े 7 बजे टहल रही थी 20 वर्षीय युवती, ‘फूड कोर्ट’ में काम करने वाला 22 वर्षीय रोशन कुमार ने पकड़ा बाल, महाराष्ट्र निवासी अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 28, 2025 16:11 IST2025-06-28T16:10:49+5:302025-06-28T16:11:46+5:30

आईआईटी मद्रास ने कहा, ‘‘संस्थान यौन उत्पीड़न के खिलाफ बेहद सख्त है और सभी के लिए सुरक्षित परिसर सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

IIT Madras Youth arrested sexually assaulting intern campus 20-year-old girl taking stroll 7-30 pm 22-year-old Roshan Kumar worked food court caught her hair Maharashtra resident arrested | IIT Madras: परिसर में शाम साढ़े 7 बजे टहल रही थी 20 वर्षीय युवती, ‘फूड कोर्ट’ में काम करने वाला 22 वर्षीय रोशन कुमार ने पकड़ा बाल, महाराष्ट्र निवासी अरेस्ट

file photo

Highlightsपुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करने को कहा है।घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है, जब इंटर्न युवती परिसर में अकेले टहल रही थी।पीड़िता ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपी को काबू में किया।

चेन्नईः आईआईटी मद्रास (आईआईटी-एम) के परिसर में 20 वर्षीय एक महिला इंटर्न के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में 22 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक संस्थान के भीतर स्थित एक ‘फूड कोर्ट’ में काम करता था और 25 जून की रात को उसने परिसर में इंटर्न का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। घटना के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करने को कहा है।

आयोग ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एनसीडब्ल्यू ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि पीड़िता को चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता तुरंत मिले।’’ पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है, जब इंटर्न युवती परिसर में अकेले टहल रही थी।

उसी दौरान आरोपी युवती के पास आया और उसके बाल पकड़ लिये। पीड़िता ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपी को काबू में किया। पुलिस ने आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के मूल निवासी रोशन कुमार के रूप में की, जो आईआईटी (एम) में एक ‘फूड कोर्ट’ में काम करता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को 26 जून को गिरफ्तार किया गया और अदालत ने उसे पुलिस रिमांड में भेजा है। मामले की गहन जांच जारी है। इस बीच, आईआईटी मद्रास ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए एक बयान जारी किया है। संस्थान ने कहा, ‘‘परिसर में 25 जून को एक अनुबंधित कर्मचारी ने एक महिला इंटर्न के साथ दुर्व्यवहार किया, जो किसी अन्य संस्थान से आई थीं।

पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर आरोपी को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले किया गया।’’ आईआईटी मद्रास ने कहा, ‘‘संस्थान यौन उत्पीड़न के खिलाफ बेहद सख्त है और सभी के लिए सुरक्षित परिसर सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

Web Title: IIT Madras Youth arrested sexually assaulting intern campus 20-year-old girl taking stroll 7-30 pm 22-year-old Roshan Kumar worked food court caught her hair Maharashtra resident arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे