ICC T20 World Cup 2024: 18 वर्षीय युवती से बलात्कार, 2022 में अरेस्ट, टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे लेग स्पिनर, अमेरिका ने कहा- नहीं देंगे वीजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 31, 2024 22:22 IST2024-05-31T22:21:33+5:302024-05-31T22:22:27+5:30

ICC T20 World Cup 2024: नेपाल क्रिकेट संघ ने बयान ने कहा,‘‘आवश्यक पहल करने के बावजूद अमेरिकी दूतावास ने राष्ट्रीय खिलाड़ी लामिछाने को वीजा देने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है।’’ 

ICC T20 World Cup 2024 Nepal leg spinner Sandeep Lamichhane not play US rejected visa application second time 18 year old girl rape arrested in 2022 | ICC T20 World Cup 2024: 18 वर्षीय युवती से बलात्कार, 2022 में अरेस्ट, टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे लेग स्पिनर, अमेरिका ने कहा- नहीं देंगे वीजा

file photo

Highlights18 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार के आरोप में 2022 में गिरफ्तार किया गया था।नेपाल क्रिकेट संघ ने उन्हें निलंबित कर दिया था। क्रिकेट संघ ने फिर से क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी थी।

ICC T20 World Cup 2024: नेपाल के शीर्ष लेग स्पिनर संदीप लामिछाने टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि ने अमेरिका ने दूसरी बार उनके वीजा आवेदन को नामंजूर कर दिया। अमेरिका ने पिछले सप्ताह उनका वीजा आवेदन नामंजूर कर दिया था। इसके बाद नेपाल सरकार और नेपाल क्रिकेट संघ ने दोबारा आवेदन किया था। नेपाल क्रिकेट संघ ने बयान ने कहा,‘‘आवश्यक पहल करने के बावजूद अमेरिकी दूतावास ने राष्ट्रीय खिलाड़ी लामिछाने को वीजा देने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है।’’

लामिछाने को एक 18 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार के आरोप में 2022 में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने उन्हें निलंबित कर दिया था। लामिछाने को इस साल जनवरी में दोषी पाया गया था, लेकिन ‘सबूतों के अभाव’ में उन्हें बरी कर दिया गया और क्रिकेट संघ ने उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी थी।

ओमान के खिलाफ टी20 विश्व में गेंदबाजी नहीं करेंगे मार्श

आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने शुक्रवार को कहा कि कप्तान मिचेल मार्श ओमान के खिलाफ छह जून को टी20 विश्व कप के पहले मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे और सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे । आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट का शिकार हुए मार्श ने नामीबिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच खेलकर क्रमश: 18 और चार रन बनाये ।

मैकडोनाल्ड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘ उसने अभ्यास मैच खुद को परखने के लिये खेले । दूसरे अभ्यास मैच में उसने ज्यादा देर फील्डिंग की जिससे उसका आत्मविश्वास बढा होगा । वह पहला मैच खेलेगा लेकिन गेंदबाजी नहीं करेगा ।’’ वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन और ट्रेविस हेड नहीं खेले थे।

जो आईपीएल के बाद अभी यहां पहुंचे नहीं हैं । मैकडोनाल्ड ने कहा ,‘‘ हमें पता था कि एक जून से पहले पूरी टीम एकत्र नहीं हो सकेगी । ओमान के खिलाफ मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच में काफी समय है । ये सभी खिलाड़ी एक साथ काफी खेले हैं और उन्हें लय में ढलने में समय नहीं लगेगा ।’’ आस्ट्रेलिया को नौ जून को इंग्लैंड से खेलना है।

Web Title: ICC T20 World Cup 2024 Nepal leg spinner Sandeep Lamichhane not play US rejected visa application second time 18 year old girl rape arrested in 2022

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे