ट्रेन छूट न जाए, वायुसेना अधिकारी ने शराब के नशे में बम होने की फैलाई अफवाह, पुलिस ने ट्रेन में घुसकर शख्स को पकड़ा

By भाषा | Published: January 22, 2023 07:50 AM2023-01-22T07:50:50+5:302023-01-22T08:11:13+5:30

पुलिस के अनुसार वह देर से आया और दिल्ली से ट्रेन के प्रस्थान में देरी करने के लिए रेलवे को नशे की हालत में फर्जी कॉल की। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘कॉल करने वाले को कोच बी-9 सीट नंबर-1 से पकड़ा गया। उसकी पहचान उसके भारतीय वायुसेना के पहचान पत्र से हुई। उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।’’

IAF officer arrested for giving false information about bomb | ट्रेन छूट न जाए, वायुसेना अधिकारी ने शराब के नशे में बम होने की फैलाई अफवाह, पुलिस ने ट्रेन में घुसकर शख्स को पकड़ा

ट्रेन छूट न जाए, वायुसेना अधिकारी ने शराब के नशे में बम होने की फैलाई अफवाह, पुलिस ने ट्रेन में घुसकर शख्स को पकड़ा

Highlights पीसीआर कमांड कक्ष ने शनिवार शाम 4.48 बजे बम होने की कॉल के बारे में पुलिस को सूचित किया।पुलिस जांच में पता चला कि भारतीय वायु सेना में सार्जेंट सुनील (35) सांगवान ने कॉल की थी। फोन कॉल करने वाले की चिकित्सा जांच की गई जिसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।

नयी दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मुंबई राजधानी एक्सप्रेस की रवानगी में देरी करने के उद्देश्य से बम होने की झूठी सूचना देने के आरोप में भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक पीसीआर कमांड कक्ष ने शाम 4.48 बजे बम होने की कॉल के बारे में पुलिस को सूचित किया।

उन्होंने कहा कि ट्रेन शाम 4.55 बजे मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी। रेलवे और मध्य जिले के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। पुलिस ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल भी अभियान में शामिल हुआ, लेकिन ट्रेन में से कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) हरीश एच पी ने कहा, ‘‘मोबाइल नंबर को ट्रैक किया गया और पता चला कि भारतीय वायु सेना में सार्जेंट सुनील (35) सांगवान ने कॉल की थी। ’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांगवान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और रेलवे अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक सुनील सांगवान को मुंबई के सांताक्रूज में वायु सैनिक अड्डे पर अपनी तैनाती की जगह जाने के लिए ट्रेन में सवार होना था।

पुलिस के अनुसार वह देर से आया और दिल्ली से ट्रेन के प्रस्थान में देरी करने के लिए रेलवे को नशे की हालत में फर्जी कॉल की। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘कॉल करने वाले को कोच बी-9 सीट नंबर-1 से पकड़ा गया। उसकी पहचान उसके भारतीय वायुसेना के पहचान पत्र से हुई। उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘फोन कॉल करने वाले की चिकित्सा जांच की गई जिसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। कानून के तहत उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’’ 

Web Title: IAF officer arrested for giving false information about bomb

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :IAFIAFदिल्ली