रोहित शेखर तिवारी हत्याकांडः आरोपी पत्नी अपूर्वा ने बताया क्यों उसने इस वारदात को दिया अंजाम 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 1, 2019 10:30 AM2019-05-01T10:30:56+5:302019-05-01T10:30:56+5:30

रोहित शेखर तिवारी हत्याकांडः जिस महिला से रोहित के संबंध थे उसके एक बेटा है, जोकि शादी के आठ सालों के बाद पैदा हुआ था। अपूर्वा को शक था कि यह बेटा रोहित का ही है।

I killed Rohit shekhar tiwari because he was cruel, unreasonable and did not love me says apurva | रोहित शेखर तिवारी हत्याकांडः आरोपी पत्नी अपूर्वा ने बताया क्यों उसने इस वारदात को दिया अंजाम 

फाइल फोटो।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी के हत्याकांड को लेकर आरोपी पत्नी ने पुलिस रिमांड के दौरान इस वारदात को क्यों अंजाम दिया है इस पर पूरी कहानी बयां कर दी है। रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा ने पुलिस को बताया है कि उसके पति का एक अन्य महिला के साथ अफेयर था, जोकि उसे अंदर ही अंदर खाए जा रहा था। साथ ही साथ उसने बताया कि उसे शक था कि उसका पति एक अन्य महिला के बेटे का पिता है।   
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, जिस महिला से रोहित के संबंध थे उसके एक बेटा है, जोकि शादी के आठ सालों के बाद पैदा हुआ था। अपूर्वा को शक था कि यह बेटा रोहित का ही है। इसकी पुष्टि बच्चे के प्रति रोहित का प्यार देखने के बाद हो जाती थी। वहीं, महिला अपने बेटे के लिए रोहित की प्रॉपर्टी में हिस्सा चाहती थी।  

इस हत्याकांड को लेकर पुलिस पूछताछ में अपूर्वा ने बताया है कि 15 अप्रैल को करीब आधी रात को उसने डिनर खत्म करने के बाद कपड़े बदले और रोहित के कमरे में गई, जहां उसने देखा कि रोहित सो नहीं रहा था। इसी बीच दोनों में बहस शुरू हो गई। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित से अपूर्वा ने महिला से संबंध के बारे में कई सवाल किए, जिस पर रोहित ने बताया कि उसने महिला के साथ शराब पी थी। इस बात को लेकर अपूर्वा नाराज हो गई और रोहित को मारने लग गई। इसी दौरान उसने रोहित का गला पकड़ लिया और उसे दबाया, लेकिन बाद में तकिए से उसका गला घोंट दिया। उसने यह भी बताया है कि वह उससे प्यार नहीं करता था और बहुत निर्दयी था इसलिए उसने अपनी खुशी के खातिर जिंदगी से रोहित को हटा दिया।

आपको बता दें कि रोहित हत्याकांड के बाद अपूर्वा से 20 अप्रैल से इस मामले में पूछताछ की जा रही थी और 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस के पास अपूर्वा के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। मूल रूप से इंदौर की रहने वाली अपूर्वा सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं। रोहित की पिछले साल अपूर्वा से शादी हुई थी। 

रोहित शेखर तिवारी की मौत 16 अप्रैल को हुई थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विजय कुमार ने 16 अप्रैल को मीडिया को बताया था कि डिफेंस कॉलोनी निवासी रोहित को 16 अप्रैल शाम करीब पांच बजे दक्षिण दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में लाया गया था और चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इस घटना के बाद से इस केस से जुड़े कई पहलू सामने आए थे।

फिलहाल अपूर्वा जेल में बंद है। उसे दिल्ली की एक अदालत ने इस हत्याकांड को लेकर 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है, जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। 

Web Title: I killed Rohit shekhar tiwari because he was cruel, unreasonable and did not love me says apurva

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे