कर्ज चुकाने के बावजूद, लोन ऐप अधिकारी ने रुपए चुकाने के लिए किया परेशान, छात्र ने पंखे से लटक कर दे दी जान
By आकाश चौरसिया | Published: February 27, 2024 05:43 PM2024-02-27T17:43:16+5:302024-02-27T17:54:27+5:30
हैदराबाद: 20 वर्षीय इंजीनियर छात्र ने हैदराबाद में स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया। छात्र के इस कदम पर परिवार वालों ने ऑनलाइन लोन ऐप को जिम्मेदार ठहराया है। परिवारजन ने आरोप लगाया कि बार-बार पेमेंट देने के लिए लोन-ऐप कंपनी ने उनके बेटे को लगातार परेशान किया।
बीटैक में तीसरे वर्ष का छात्र था, सोमवार को अपने घर की छत से लगे पंखे में फांसी में लटका मिला। इसकी जानकारी पुलिस ने दी है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसे लोन ऐप के अधिकारी ने लगातार परेशान किया।
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन लोन ऐप के अलावा कॉलेज के दोस्तों और कुछ छात्रों से उधार लिया हुआ था। पुलिस की मानें तो मृत छात्र ने ऑनलाइन गेम में कई सारे पैसे गंवा दिए थे और इस कारण उसके ऊपर कर्ज का भोज बढ़ता चला गया। लड़के के पिता के मुताबिक, उनके पिता के मुताबिक उन्होंने कर्ज की रकम में से 3 लाख रुपये चुका दिए थे।
परिवार के सदस्यों ने कहा कि लोन चुकाने के बावजूद ऑनलाइन लोन ऐप के एजेंट बार-बार परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों को फोन करके भुगतान के लिए परेशान कर रहे थे। इसके बाद, लड़के की कथित तौर पर आत्महत्या से मृत्यु हो गई। पुलिस ने कहा कि वो दोनों एंगल से जांच कर रही है। इस बात की जानकारी गुदीमालकपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने दी है। पुलिस को अभी तक कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। अब पुलिस इस केस की गहन जांच कर रहे हैं और मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज भी कर लिया है।