बिहार: नालंदा जिले से सामने आई रूह को कंपा देने वाली घटना, लड़का जन्म नहीं देने पर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 25, 2022 06:25 PM2022-04-25T18:25:55+5:302022-04-25T18:27:12+5:30

परिजनों की मानें तो बीती रात कौशल शराब के नशे में घर पहुंचा और पुत्र पैदा नहीं होने का ताना देकर पत्नी के साथ लाठी डंडे से मारपीट करने लगा। इस दौरान प्रियंका की मौत हो गई।

husband killed his wife by beating in nalanda Bihar | बिहार: नालंदा जिले से सामने आई रूह को कंपा देने वाली घटना, लड़का जन्म नहीं देने पर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार: नालंदा जिले से सामने आई रूह को कंपा देने वाली घटना, लड़का जन्म नहीं देने पर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

Highlightsपुत्र पैदा नहीं होने का ताना देकर पत्नी को लाठी डंडों से पीटापत्नी के मायके फोन कर बताई घटना, फिर हो गया फरार

पटना: बिहार में नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बेटा नहीं होने पर शराबी पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतका कौशल यादव की 26 वर्षीया पत्नी प्रियंका देवी है। हत्या की सूचना पर पहुंची रहुई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों की मानें तो बीती रात कौशल शराब के नशे में घर पहुंचा और पुत्र पैदा नहीं होने का ताना देकर पत्नी के साथ लाठी डंडे से मारपीट करने लगा। इस दौरान प्रियंका की मौत हो गई। 

परिजनों के अनुसार मारपीट की वजह से प्रियंका देवी की मौत हो गई तो कौशल यादव ने ससुराल फोन कर उसकी मौत की जानकारी दी और वहां से फरार हो गया। मायके वाले प्रियंका के ससुराल पहुंचे तो बच्ची ने घटना के बारे में आंखों देखा हाल बताया कि कैसे उसकी मां को उसके पिता ने नशे की हालत में लाठी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 

मृतका के पिता बेलछी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी उपेंद्र यादव ने बताया की 6 साल पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी कौशल यादव से की थी। शुरुआत में तो कुछ दिन तक हालात ठीक रहे हैं उसके बाद दामाद के द्वारा बराबर पैसे की मांग को लेकर बेटी के साथ मारपीट की जाती थी। इसी बीच दो बेटियों को प्रियंका ने जन्म दिया। जिसके बाद बेटे नहीं होने का ताना दिया जाने लगा। 

12 मई को बेटे की शादी है। पूरा परिवार शादियों की तैयारी में जुटा हुआ था कि दामाद ने फिर से पैसे मांगने को लेकर उनकी इकलौती बेटी को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना पर पहुंची रहुई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रहुई थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। घटना के बाद पति मौके से फरार है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Web Title: husband killed his wife by beating in nalanda Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे