हावड़ा में झारखंड के 3 कांग्रेसी विधायक भारी नकदी के साथ पकड़े गए, काउटिंग के लिए मंगाई गई मशीन

By रुस्तम राणा | Published: July 30, 2022 09:59 PM2022-07-30T21:59:21+5:302022-07-30T22:28:51+5:30

पकड़े गए विधायकों में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल हैं।

howrah police arrest three congress mlas with big cash in car from jharkhand jamtara | हावड़ा में झारखंड के 3 कांग्रेसी विधायक भारी नकदी के साथ पकड़े गए, काउटिंग के लिए मंगाई गई मशीन

हावड़ा में झारखंड के 3 कांग्रेसी विधायक भारी नकदी के साथ पकड़े गए, काउटिंग के लिए मंगाई गई मशीन

Next
Highlightsशनिवार देर शाम पांचला थान क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास उनकी कार को पुलिस ने रोक लिया।खबर के अनुसार, सभी विधायक पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थेकार की तलाशी लेने पर पुलिस को भारी मात्रा में नकदी मिली

हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक और कैशकांड सामने आया है। शनिवार को पुलिस द्वारा झारखंड के 3 कांग्रेसी विधायकों भारी नकदी के साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा पकड़ा गया है। पकड़े गए विधायकों में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल हैं। पुलिस ने तीनों विधायकों के पास से कितना कैश बरामद किया है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। एसपी स्वाति भंगालिया ने इस बारे में कहा कि काउंटिंग मशीन आने के बाद ही हम इसकी गिनती कर पाएंगे।

खबर के अनुसार, सभी विधायक पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे। शनिवार देर शाम पांचला थान क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास उनकी कार को पुलिस ने रोक लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो तो वहां भारी मात्रा में नकदी रखी गई थी। 

वहीं मामला सामने आने के बाद बीजेपी झारखंड सरकार पर हमला बोल रही है। राज्य इकाई के बीजेपी महासचिव आदित्य साहू ने इस बारे में कहा कि जब से उनकी सरकार सत्ता में आई है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। इससे पहले भी झारखंड में-अधिकारियों के घरों में बड़ी मात्रा में नकदी पकड़ी गई थी. वे जनता की गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल दूसरे कामों में करते हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और यह सामने आया। 

Web Title: howrah police arrest three congress mlas with big cash in car from jharkhand jamtara

क्राइम अलर्ट से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे