चित्रकूट: हिस्ट्रीशीटर ने ट्रैक्टर से तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

By भाषा | Published: May 7, 2020 07:27 PM2020-05-07T19:27:01+5:302020-05-07T19:27:01+5:30

चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र एक हिस्ट्रीशीटर ने तीन लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

history sheeter criminal crushed three persons by tractor | चित्रकूट: हिस्ट्रीशीटर ने ट्रैक्टर से तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

घटना के बाद ग्रामीणों ने हिस्ट्रीशीटर को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी हालत भी गंभीर है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्य प्रदेश के चित्रकूट में एक हिस्ट्रीशीटर ने दरवाजे में बैठे तीन लोगों को ट्रैक्टर से रौंद दिया।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हिस्ट्रीशीटर को भी बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी भी हालत नाजुक है।

चित्रकूट। मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के बछरन गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने दरवाजे में बैठे तीन लोगों को ट्रैक्टर से रौंद दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पहाड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुशील शर्मा ने गुरुवार को बताया कि बछरन गांव की यह घटना बुधवार की रात करीब दस बजे के आस-पास की है। अजित नारायण (49) अपने बेटे नवनीत (27) और एक पड़ोसी हरिशंकर (40) के साथ अपने दरवाजे में चारपाई पर बैठे थे, तभी गांव का हिस्ट्रीशीटर अरुण पटेल (39) तेज रफ्तार ट्रैक्टर लेकर आया और जानबूझकर तीनों को रौंद दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया, "इससे हरिशंकर की मौके पर ही मौत हो गई और अजित नारायण तथा उसके बेटे नवनीत की हालत बेहद गंभीर है, जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अरुण पटेल को भी बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी भी हालत नाजुक है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।"

सुशील शर्मा ने बताया कि एक दिन पूर्व लाइनमैन से विद्युत तार पहले जुड़वाने को लेकर दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था। अरुण थाने से हिस्ट्रीशीटर घोषित है और इस मामले में मृतक के परिजनों ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस हिरासत में उसका इलाज चल रहा है, जिसे ठीक होने पर बाद में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Web Title: history sheeter criminal crushed three persons by tractor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे