इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने वाली एक्ट्रेस ने सुषमा स्वराज से पूछा, बच्चियों को कैसे मिला वीजा

By पल्लवी कुमारी | Published: March 15, 2018 12:02 PM2018-03-15T12:02:11+5:302018-03-15T12:03:24+5:30

हिमाचल की अभिनेत्री प्रीति सूद ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय बाल संरक्ष आयोग से जांच की मांग की है।

himachali actress preeti sood busted international Sex racket save 2 girl said to sushma swaraj investigate the matter how they gets visa | इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने वाली एक्ट्रेस ने सुषमा स्वराज से पूछा, बच्चियों को कैसे मिला वीजा

इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने वाली एक्ट्रेस ने सुषमा स्वराज से पूछा, बच्चियों को कैसे मिला वीजा

Highlightsपुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बच्चियां गुजरात के छोटे से गांव से लाईं गई थी।2 नाबालिग बच्चियों के पास से मिला अमेरिका का वीजाअमेरिका भेजने से पहले एक ब्यूटीपार्लक में तैयार होने आई थी बच्चियां

नई दिल्ली, 15 मार्च;  हिमाचल के ठियोग की अभिनेत्री प्रीति सूद ने 4 मार्च को  मुम्बई में इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। प्रीति सूद ने दो बच्चियों को गिरोह से छुड़वाया था। 2 नाबालिग बच्चियों को अमेरिका का वीजा देकर विदेश में सैक्स रैकेट धंधे में भेजने की तैयारी की जा रही थी। इसी मामले को मद्देनजर रखते हुए प्रीति सूद ने सुषमा स्वराज से जांच की मांग की है। 

बच्चियों को बिना जांच-पड़ताल के वीजा कैसे मिला

उन्होंने सुषमा स्वराज ने  उचित कार्रवाई की मांग करते हुए कुछ सवाल भी उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अमरीका जैसे देश में जाने के लिए उन बच्चियों तो वीजा कैसे मिला, ये जांच का विषय है। विदेश मंत्रालय को इस बात पर गौर फरमाने की जरूरत है कि इस तरह की बच्चियों को बिना जांच-पड़ताल के वीजा कैसे मिल जाता है। 

प्रीति सूद ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों पर आशंका जताई 

उन्होंने यह भी कहा कि विदेशों में देश की कितनी ऐसी लड़कियां हैं जो ऐसे गिरोह का शिकार हुई हैं। वह लड़कियां विदेश में कैसे और किस हालत में हैं, इस बात की जांच होनी चाहिए। प्रीति सूद ने इस बात की भी आशंका जताई है कि उन्हें लगता है कि विदेश मंत्रालय में कुछ लोगों ऐसे हैं, जो इस तरह के रैकेट से जुड़ कर कमाई कर रहे हैं।

 मानव तस्करी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगे

प्रीति सूद ने केंद्र सरकार से जवाब मांगते हुए ये भी कहा है कि देश में मानव तस्करी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा होना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से भी इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है। 

ऐसे हुआ गिरोह का पर्दाफाश 

बता दें कि 4 मार्च को  प्रीति सूद एक सैलून में गईं थी, जहां उनका शूट के लिए मेकअप होना था। वहां 2 नाबालिग बच्चियों को अमेरिका भेजने से पहले एक ब्यूटीपार्लर में लाया गया। जहां पर इनका ग्रूमिंग होना था। प्रीति सूद भी यहीं मौजूद थी और उन्हें जब थोड़ा अजीब लगा तो उन्होंने बच्चियों से पूछताछ की। जिसके बाद  2 नाबालिग बच्चियों ने अमेरिका जाने की बात कबूल की। जिसके बाद पुलिस ने मामले में एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताहिक बच्चियां गुजरात के छोटे से गांव से लाईं गई थी। उन्होंने अमेरिका जाने की बात कबूली और उनके पास अमेरिका का वीजा भी था।  

Web Title: himachali actress preeti sood busted international Sex racket save 2 girl said to sushma swaraj investigate the matter how they gets visa

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे