गैस टैंकर के पलट जाने से तीन लोग जिंदा जले, एक गंभीर रूप से जख्मी, टैंकर समेत 4 गाड़ियां जलकर राख

By एस पी सिन्हा | Updated: December 26, 2021 15:06 IST2021-12-26T15:05:22+5:302021-12-26T15:06:22+5:30

झारखंड में हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र की दनुआ घाटी का मामला है. आग की लपटें जीटी रोड से जंगलों तक पहुंच गई.

Hazaribagh Three people burnt alive gas tanker overturned one seriously injured 4 vehicles tanker ashes | गैस टैंकर के पलट जाने से तीन लोग जिंदा जले, एक गंभीर रूप से जख्मी, टैंकर समेत 4 गाड़ियां जलकर राख

घटना में भीषण आग लगी और चालक और खलासी की मौत झुलस कर हो गई.

Highlightsविस्फोट की तेज और लगातार आवाज से लोग दहल उठे.आग लगने के बाद जीटी रोड में अफरा-तफरी मच गई.शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

रांचीः झारखंड में हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र की दनुआ घाटी में शनिवार देर रात एक गैस टैंकर के पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे के बाद टैंकर में आग गई जो, जो देखते ही देखते भीषण हो गई. इससे टैंकर समेत 4 गाड़ियां जलकर राख हो गईं.

जबकि इस हादसे में 3 लोगों के जिंदा जल जाने से मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस जाने से घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल हो जाने की वजह से गैस टैंकर हथिया बाबा घाटी के ढलान में अनियंत्रित हो गया, जिसके बाद टैंकर पूरी तरह पलट गया.

टैंकर में आग लगने के बाद विस्फोट होने लगा और आग की लपटें जीटी रोड से जंगलों तक पहुंच गई. इस दुर्घटना में आग ने अपनी चपेट आधा दर्जन से अधिक ट्रकों को भी ले लिया. टैंकर पर लगी आग की चपेट में आकर वे सब भी जलने लगे. वहीं, आग लगने के बाद जीटी रोड में अफरा-तफरी मच गई. अचानक विस्फोट की तेज और लगातार आवाज से लोग दहल उठे.

ऐसा लगा मानों ताबड़तोड़ बडे़-बडे़ बम धमाके हो रहे हो. ठंड के कारण घर मे रहे लोगों के जेहन में वही पुराने दिन याद आ गए जब प्रतिबंधित नक्सली संगठन जीटी रोड पर धमाके करते थे. लेकिन थोड़ी देर में ही लोगों को जानकारी हुई कि सड़क दुर्घटना हुई है. गैस लदा टैंकर हथिया बाबा घाटी के ढलान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस घटना में भीषण आग लगी और चालक और खलासी की मौत झुलस कर हो गई.

दोनों का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर आसपास गांव के लोग पहुंच गए. गैस लीक होने के बाद से लगी आग की चपेट में ट्रक पर सवार जख्मी नाशो यादव को एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए सुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचट्टी लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सबबीबुल हक ने बताया कि नाशो यादव गंभीर रूप जल गए हैं. स्वास्थ्य उपचार कर गया मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर किया गया है.
 

Web Title: Hazaribagh Three people burnt alive gas tanker overturned one seriously injured 4 vehicles tanker ashes

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे