हाथरसः 70 साल की साध्वी रेखा देवी का शव झोपड़ी के बाहर खून से लथपथ देखा?, साथी नेम सिंह पर संदेह, हत्या के बाद फरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 25, 2025 17:54 IST2025-06-25T17:53:57+5:302025-06-25T17:54:56+5:30

Hathras: हाथरस जंक्शन पुलिस थाने के निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव मौके पर पहुंचे, इसके बाद सिकंदराराऊ के क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

Hathras 70-year-old Sadhvi Rekha Devi body found soaked blood outside her hut suspect is her partner Nem Singh, absconding after the murder | हाथरसः 70 साल की साध्वी रेखा देवी का शव झोपड़ी के बाहर खून से लथपथ देखा?, साथी नेम सिंह पर संदेह, हत्या के बाद फरार

सांकेतिक फोटो

Highlightsशव की पहचान सिकंदराराऊ क्षेत्र के बरगांव गांव की रेखा देवी (70) के रूप में हुई है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि रेखा नेम सिंह नाम के एक अन्य साधु के साथ रहती थी।स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि रेखा और नेम सिंह के बीच अक्सर झगड़े होते थे।

Hathras: हाथरस में एक मंदिर के पास बनी झोपड़ी के बाहर मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग साध्वी का शव बरामद हुआ। पुलिस को संदेह है कि किसी विवाद के बाद साध्वी के साथी ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने बताया कि साधु वेश रखने वाला उसका साथी घटना के बाद से लापता है। स्थानीय लोगों ने हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मेंडू स्थित भैरवनाथ मंदिर के पास झोपड़ी के बाहर खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। हाथरस जंक्शन पुलिस थाने के निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव मौके पर पहुंचे, इसके बाद सिकंदराराऊ के क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

शव की पहचान सिकंदराराऊ क्षेत्र के बरगांव गांव की रेखा देवी (70) के रूप में हुई है। वह कई वर्ष पहले गृहस्थ जीवन त्यागकर साध्वी बन गई थी और वर्षों से भैरवनाथ मंदिर के पास झोपड़ी बनाकर रह रही थी। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि रेखा नेम सिंह नाम के एक अन्य साधु के साथ रहती थी।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि रेखा और नेम सिंह के बीच अक्सर झगड़े होते थे। उन्होंने बताया कि संदेह है कि ऐसी ही किसी झड़प के दौरान नेम सिंह ने उसे डंडे या किसी भारी वस्तु से मारा, जिसमें उसकी मौत हो गई और इसके बाद नेम सिंह फरार हो गया।

क्षेत्राधिकारी जेएन अस्थाना ने बताया कि संदेह है कि यह घटना देर रात दोनों के बीच हुए विवाद के कारण हुई। उन्होंने कहा, ‘‘ शायद उसकी हत्या डंडे या किसी अन्य भारी वस्तु से प्रहार करके की गई है। नेम सिंह का पता लगाने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।’’ मामले की जांच की जा रही है।

सहारनपुर के बालिका संरक्षण गृह से नाबालिग किशोरी लापता

सहारनपुर जिले के जनकपुरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला पुष्पांजलि विहार स्थित बालिका संरक्षण गृह से एक किशोरी लापता हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, किशोरी के लापता होने की खबर सोमवार को मिली।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि थाना जनकपुरी में बालिका गृह की अधीक्षक सुलेखा ने एक किशोरी (17) के लापता होने की तहरीर दी है। जैन ने कहा कि तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने बताया कि अधीक्षक ने अपनी तहरीर में किशोरी के अपहरण की आशंका जताते हुए, किसी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण संबंधी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक जांच की मांग की है। जैन ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है ताकि किशोरी का कोई सुराग मिल सके। 

Web Title: Hathras 70-year-old Sadhvi Rekha Devi body found soaked blood outside her hut suspect is her partner Nem Singh, absconding after the murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे