हरियाणा पुलिस ने वसूली गिरोह का किया भंडाफोड़, ASI समेत 3 लोग गिरफ्तार, ऐसे भोले-भाले लोगों की संपत्ति हड़पते थे

By भाषा | Published: May 28, 2022 06:58 AM2022-05-28T06:58:15+5:302022-05-28T07:02:03+5:30

आरोपियों की पहचान पंचकूला निवासी अनिल भल्ला, नरेंद्र खिल्लन और पुलिस चौकी सेक्टर-2, पंचकूला प्रभारी एएसआई गुरमेज सिंह के रूप में की गयी है। गिरोह का एक और सदस्य आकाश भल्ला फरार है। 

Haryana Police busts recovery gang three people including ASI arrested | हरियाणा पुलिस ने वसूली गिरोह का किया भंडाफोड़, ASI समेत 3 लोग गिरफ्तार, ऐसे भोले-भाले लोगों की संपत्ति हड़पते थे

हरियाणा पुलिस ने वसूली गिरोह का किया भंडाफोड़, ASI समेत 3 लोग गिरफ्तार, ऐसे भोले-भाले लोगों की संपत्ति हड़पते थे

Highlightsगिरोह कर्ज के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाता था उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूल करता थाआरोपी पुलिस चौकी सेक्टर-2, पंचकूला प्रभारी एएसआई गुरमेज सिंह के रूप में की गयी है

चंडीगढ़ः रियाणा पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पंचकूला जिले में एक वसूली गिरोह का भंडाफोड़ किया है और एक सहायक सब-इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पंचकूला के पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यह गिरोह कर्ज के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाता था और फिर उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूल करता था।

आरोपियों की पहचान पंचकूला निवासी अनिल भल्ला, नरेंद्र खिल्लन और पुलिस चौकी सेक्टर-2, पंचकूला प्रभारी एएसआई गुरमेज सिंह के रूप में की गयी है। गिरोह का एक और सदस्य आकाश भल्ला फरार है। 

पंचकूला निवासी संजीव गर्ग ने एक शिकायत में कहा कि अनिल भल्ला ने उससे 45 लाख रुपये कर्ज के रूप में लिए थे। जब शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापस मांगे, तो अनिल भल्ला ने कथित तौर पर उसे जान से मारने और किसी झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। जांच में पता चला कि आरोपी ने पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से शिकायतकर्ता के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया और उससे पैसे की मांग की।

कुरैशी ने कहा कि विभिन्न मामलों में भल्ला के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। पुलिस ने बताया कि फाइनेंसर का काम करने वाला भल्ला भोले-भाले लोगों से कर्ज के नाम पर कोरे कागजों पर दस्तखत करवाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर उनकी संपत्ति हड़प लेता था। 

Web Title: Haryana Police busts recovery gang three people including ASI arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे