महिला ने युवक से किया यौन शोषण, परेशान होकर 18 साल के शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की, फोन पर देती थी धमकी

By भाषा | Published: April 5, 2021 09:45 PM2021-04-05T21:45:48+5:302021-04-05T21:57:29+5:30

पुलिस ने बताया कि युवक ने 31 मार्च की रात को जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया।

haryana jind Woman sexually abused young man harassed 18-year-old man attempted suicide | महिला ने युवक से किया यौन शोषण, परेशान होकर 18 साल के शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की, फोन पर देती थी धमकी

पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि महिला युवक का शारीरिक तथा मानसिक शोषण कर रही थी।

Highlightsपुलिस ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली महिला ने करीब दो साल पहले उसके साथ यौन संबंध बनाए।दो साल से उसका यौन शोषण कर रही है।युवक द्वारा इंकार किए जाने पर महिला उसे बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी देती थी।

जींदः जिले में एक महिला द्वारा कथित रूप से यौन शोषण किए जाने से परेशान होकर 18 साल के युवक ने आत्महत्या की कोशिश की है।

पुलिस ने बताया कि युवक ने 31 मार्च की रात को जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। युवक से प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली महिला ने करीब दो साल पहले उसके साथ यौन संबंध बनाए और दो साल से उसका यौन शोषण कर रही है।

उन्होंने बताया कि युवक द्वारा इंकार किए जाने पर महिला उसे बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी देती थी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर पड़ोसी महिला तथा उसके पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने, और अन्य संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि महिला युवक का शारीरिक तथा मानसिक शोषण कर रही थी।

जिससे परेशान युवक ने आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या के प्रयास के बाद उसका बड़ा भाई और उसका साथी महिला के घर पहुंचे और उसके तथा उसके पति के साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर युवक के बड़े भाई तथा एक अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 

Web Title: haryana jind Woman sexually abused young man harassed 18-year-old man attempted suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे