गुरुग्राम मर्डर केस: आरोपी सरकारी गनर की मां और भाई को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ में हुए कई खुलासे

By पल्लवी कुमारी | Published: October 15, 2018 09:08 AM2018-10-15T09:08:55+5:302018-10-15T09:08:55+5:30

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-51 में 13 अक्टूबर को अडिशनल सेशन जज कृष्णकांत की पत्नी रितु और बेटे ध्रुव को एक सरकारी गनर ने गोली मार दी थी। जिसमें जज की पत्नी की मौत हो गई है और बेटे की हालत गंभीर है।

Gurugram Shooting: Accused judge's gunman mother and cousin have been detained | गुरुग्राम मर्डर केस: आरोपी सरकारी गनर की मां और भाई को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ में हुए कई खुलासे

गुरुग्राम मर्डर केस: आरोपी सरकारी गनर की मां और भाई को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ में हुए कई खुलासे

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-51 में शनिवार को अडिशनल सेशन जज कृष्णकांत की पत्नी रितु की हत्या और बेटे ध्रुव को गोली मारने के केस की जांच एसआईटी की टीम अब कर रही है। मामले में आरोपी सरकारी गनर  महिपाल यादव (गोली मारने वाला शख्स) से पूछताछ के बाद एक के बाद एक खुलासे हो रहे है। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए अब महिपाल की मां और उसके ममेरे भाई को भी हिरासत में लिया है।

मां और ममेरे भाई से पूछताछ के पहले पुलिस ने महिपाल के मामा से भी पूछताछ की थी। इस केस की जांच डीसीपी ईस्ट सुलोचना गजराज की टीम कर रही है। जिसमें  तीन एसीपी और चार इंस्पेक्टरों को शामिल किया गया है। फिलहाल पुलिस इस बात का अबतक पता नहीं लगा पाई है कि हत्या के पीछे की वजह क्या थी। आरोपी महिपाल यादव डेढ़ साल से जज कृष्णकांत की सुरक्षा में तैनात था।


पूछताछ में सामने आई ये बात 

आरोपी महिपाल ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी पारिवारिक समस्याओं से काफी परेशान चल रहा था। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस का एक हेड कांस्टेबल है और पिछले दो वर्षों से न्यायाधीश के निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात था। अधिकारियों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से घर जाने के लिए छुट्टी मांग रहा था जो उसे नहीं दी जा रही थी। इससे शायद वह अवसाद में चला गया।

जांच अधिकारियों में से एक ने बताया, ''न्यायाधीश भी अक्सर उसे डांटते थे।" अधिकारी ने बताया कि शनिवार को भी न्यायाधीश की पत्नी ने बाजार जाते समय कार में उसे डांटा। न्यायाधीश के खिलाफ उसमें काफी असंतोष था। एएसजे कृष्ण कांत ने एक बयान में बताया कि महिपाल ने घटना के बारे में उन्हें फोन पर जानकारी दी थी। 


क्या था मामला 

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-51 में शनिवार को जिला एवं सत्र जज कृष्णकांत की पत्नी और बेटे पर उनके ही सुरक्षा गार्ड महिपाल यादव ने गोली चला दी थी। जिसमें कृष्णकांत की पत्नी रितु और बेटे ध्रुव को गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से दोनों को पास के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान जज की पत्नी की मौत हो गई थी और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। 

इस घटना के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग की जाएगी। 

Web Title: Gurugram Shooting: Accused judge's gunman mother and cousin have been detained

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे