Gurugram Road Accident: भीषण टक्कर में हुआ नया खुलासा, कार ड्राइवर की गलती, नहीं था लाइसेंस और..

By आकाश चौरसिया | Updated: September 21, 2024 11:19 IST2024-09-21T11:07:57+5:302024-09-21T11:19:30+5:30

Gurugram Bike Accident: बाइक सवार अक्षत गर्ग (22) को टक्कर मारने और मारने वाले SUV चालक कुलदीप ठाकुर पर अब भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अब वह जमानत पर बाहर है। इस भीषण हादसे का वीडियो वायरल हो गया है।

Gurugram Road Accident shocking details horrific collision car driver fault did not have license and | Gurugram Road Accident: भीषण टक्कर में हुआ नया खुलासा, कार ड्राइवर की गलती, नहीं था लाइसेंस और..

गुड़गांव में हुआ बड़ा सड़क हादसा

HighlightsGurugram Bike Accident: गुरुग्राम में हुआ कार और बाइक का भीषण हादसाGurugram: अब इसमें हुआ नया खुलासाGurugram: यहां जानिए, क्या बातें आई सामने..

Gurugram Bike Accident: गुरुग्राम में जघन्य कार और बाइक हादसे ने सभी को दहला दिया है, क्योंकि इसके बाद सभी को ये लगता है कि सामान्य तौर पर ऐसे ही हादसा हो जाता है। लेकिन इस बार जो हुआ, उसमें रॉन्ग साइड से आ रही कार ने तेज बाइक से आ रहे युवक को टक्कर मार दी और इसी दौरान युवक की मौत हो गई।  हालांकि, अब पुलिस जांच में ये खुलासा हुआ है कि कार ड्राइवर के पास लाइसेंस तक भी नहीं था। इस बात की जानकारी रिपब्लिक रिपोर्ट में सामने आई है। पुलिस ने ये भी खुलासा किया कि कार ड्राइवर से इस तरह के अपराध पहले भी हो चुके हैं। 

बाइक सवार अक्षत गर्ग (22) को टक्कर मारने और मारने वाले SUV चालक कुलदीप ठाकुर पर अब भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अब वह जमानत पर बाहर है। इस भीषण हादसे का वीडियो वायरल हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार लापरवाही से चलाई जा रही थी। हादसा 15 सितंबर को हुआ था।

इस बीच, पीड़ित की मां ने अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की है और कहा है कि पुलिस उनकी और मृतक परिवार की मदद नहीं कर रही है। "पुलिस हमारी मदद क्यों नहीं कर रही?" दुखी मां से पूछा, जिसे प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने बताया। यह घातक दुर्घटना डीएलएफ फेज-2 क्षेत्र में गोल्फ कोर्स रोड पर हुई।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है लेकिन जिस तेजी से आरोपियों को जमानत मिली है। "मैं अपने बेटे के लिए न्याय चाहता हूं। एक गलत व्यक्ति ने मेरे बेटे को मार डाला। मेरा एकमात्र सवाल यह है कि उसे जमानत पर क्यों रिहा किया गया? मेरा बेटा चला गया लेकिन वह (आरोपी) उस रात शांति से सोया।

पुलिस हमारी मदद क्यों नहीं कर रही है ?" गर्ग की मां से पूछो। ठाकुर, महिंद्रा XUV 3XO चला रहा था। जैसा कि वीडियो में दिख रहा है, टक्कर के बाद गर्ग अपनी बाइक से दूर जा गिरे। एसयूवी (SUV) का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रैग के दोस्त प्रद्युम्न द्वारा पुलिस से संपर्क करने के बाद ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। सोशल मीडिया पर इस हादसे की खूब चर्चा हो रही है।

Web Title: Gurugram Road Accident shocking details horrific collision car driver fault did not have license and

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे