Gurugram property: जमीन और पैसे की लालच!, चचेरा भाई  रविंदर चुपके से घर में आया और सोते समय राकेश पर हथौड़े से हमला किया, बचाव में आई चाची को भी मारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 5, 2024 03:57 PM2024-09-05T15:57:38+5:302024-09-05T15:58:29+5:30

राकेश के भाई राजेश ने पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई घर में घुस आया और सोते समय राकेश पर हमला कर दिया।

Gurugram property land cousin brother Ravinder secretly enter house attack Rakesh hammer sleeping hit aunt came rescue haryana police | Gurugram property: जमीन और पैसे की लालच!, चचेरा भाई  रविंदर चुपके से घर में आया और सोते समय राकेश पर हथौड़े से हमला किया, बचाव में आई चाची को भी मारा

सांकेतिक फोटो

Highlightsपरिवार के सदस्यों के बीच एक प्लॉट को लेकर कुछ विवाद था।रविंदर ने हमला कर दिया और मौके से भाग गया।चिकित्सकों ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया।

गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में संपत्ति के एक हिस्से को लेकर 20 वर्षीय एक युवक ने बुधवार को हथौड़े से चचेरे भाई की हत्या कर दी तथा चाची को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है। आरोपी ने कुमार के घर में घुसकर उसपर हथौड़े से हमला किया। राकेश के भाई राजेश ने पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई घर में घुस आया और सोते समय राकेश पर हमला कर दिया। राजेश ने पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा, "परिवार के सदस्यों के बीच एक प्लॉट को लेकर कुछ विवाद था।

 

यह मामला पंचायत में सुलझा लिया गया था, लेकिन बुधवार को मेरा चचेरा भाई रविंदर घर में घुस आया और जब राकेश सो रहा था तो उसने उस पर हथौड़े से हमला कर दिया।'' उन्होंने बताया कि जब उनकी मां ने उसे बचाने की कोशिश की तो रविंदर ने उन पर भी हमला कर दिया और फिर मौके से भाग गया।

राजेश ने कहा, "हम उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया।" पुलिस ने बताया कि रविंदर को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित की गई हैं। सदर पुलिस थाने के थाना प्रभारी अर्जुन देव ने कहा, ''हमने पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया है। घायल महिला की हालत स्थिर है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हथौड़ा जब्त कर लिया है।'' 

Web Title: Gurugram property land cousin brother Ravinder secretly enter house attack Rakesh hammer sleeping hit aunt came rescue haryana police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे