खेत में खेल रही थीं 6-8 साल की 2 मासूम बहन, चॉकलेट का लालच देकर चालक सर्वेश ने ऑटो में बैठाया और बड़ी बहन से किया हैवानियत, फ्लाईओवर से कूदा, दोनों पैर की हड्डियां टूटी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 21, 2025 06:29 IST2025-12-21T06:28:33+5:302025-12-21T06:29:18+5:30

Gurugram: पुलिस ने बताया कि सर्वेश शादीशुदा और बच्ची का पिता है तथा चॉकलेट का लालच देकर दोनों बहनों को ऑटो में बैठने के लिए मनाया।

Gurugram 2 innocent sisters aged 6-8 years playing fields Driver Sarvesh lured chocolates sit auto brutality elder sister younger one remained seated | खेत में खेल रही थीं 6-8 साल की 2 मासूम बहन, चॉकलेट का लालच देकर चालक सर्वेश ने ऑटो में बैठाया और बड़ी बहन से किया हैवानियत, फ्लाईओवर से कूदा, दोनों पैर की हड्डियां टूटी

सांकेतिक फोटो

Highlightsघटनास्थल पर कुछ स्थानीय लोगों ने उसे दोनों लड़कियों के साथ देखा और शोर मचाया।टीमों ने सर्वेश की तलाश शुरू की, जो कासन गांव में अकेला रहता है।फ्लाईओवर से कूद गया, जिससे उसके दोनों पैर की हड्डियां टूट गईं।

Gurugram:हरियाणा के गुरुग्राम जिले में 29 वर्षीय एक ऑटो-रिक्शा चालक ने दो नाबालिग बहनों को कथित तौर पर अगवा कर उनमें से एक के साथ मानेसर के पास एक सुनसान इलाके में दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रहने वाले सर्वेश ने 13 दिसंबर को छह और आठ साल की दो बहनों का उस समय अपहरण कर लिया, जब वे मानेसर के पास एक गांव में खेत में खेल रही थीं। पुलिस के मुताबिक, सर्वेश दोनों बहनों को एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने बड़ी बहन के साथ दुष्कर्म किया, जबकि छोटी बहन ऑटो रिक्शा में बैठी हुई थी। पुलिस ने बताया कि सर्वेश शादीशुदा और एक बच्ची का पिता है तथा उसने चॉकलेट का लालच देकर दोनों बहनों को ऑटो में बैठने के लिए मनाया।

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर कुछ स्थानीय लोगों ने उसे दोनों लड़कियों के साथ देखा और शोर मचाया, जिसके बाद वह ऑटो छोड़कर वहां से भाग गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों बहनों को अपने साथ ले गई। मानेसर पुलिस थाने और मानेसर अपराध शाखा की टीमों ने सर्वेश की तलाश शुरू की, जो कासन गांव में अकेला रहता है।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को सर्वेश जब गुरुग्राम से भागने की तैयारी कर रहा था और पचगांव के पास केएमपी एक्सप्रेसवे पर बस का इंतजार कर रहा था, तभी पुलिस की एक टीम की उस पर नजर पड़ी। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को देखते ही सर्वेश घबरा गया और फ्लाईओवर से कूद गया, जिससे उसके दोनों पैर की हड्डियां टूट गईं।

अधिकारी ने कहा, “आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसके पैर की हड्डियां टूट गई हैं, इसलिए उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” उन्होंने बताया कि मानेसर पुलिस थाने में सर्वेश के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Gurugram 2 innocent sisters aged 6-8 years playing fields Driver Sarvesh lured chocolates sit auto brutality elder sister younger one remained seated

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे