गुजरात: तीन नाबालिग बेटियों के साथ दंपति ने पिया जहर, सभी की मौत, आर्थिक तंगी ने ली जान

By भाषा | Published: September 4, 2020 09:31 PM2020-09-04T21:31:56+5:302020-09-04T21:31:56+5:30

सैफुद्दीन दुधईवाला (42), उसकी पत्नी महजबीं (35) और बेटियां आरवा (16), जैनब (16) और हुसैना (7) सुबह सुजाईबाग इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। उन्होंने कहा,‘‘प्रारंभिक जांच से लगता है कि मृतकों ने बृहस्पतिवार शाम और शुक्रवार सुबह के बीच जहरीले पेय का सेवन किया होगा।”

Gujarat couple drank poison three minor daughters all died financial crisis took their lives | गुजरात: तीन नाबालिग बेटियों के साथ दंपति ने पिया जहर, सभी की मौत, आर्थिक तंगी ने ली जान

दंपति और उनकी तीन नाबालिग बेटियां अपने घर पर मृत पाई गईं।

Highlightsदुधईवाला के बुजुर्ग माता-पिता शुक्रवार को सुबह रिश्तेदार के यहां से घर लौटे जिसके बाद उन्हें पांचों के शव मिले।सैफुद्दीन के पिता शब्बीर के अनुसार, उनके बेटे ने आर्थिक समस्याओं के कारण यह कदम उठाया होगा।करन ने कहा कि सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

दाहोदः गुजरात के दाहोद शहर में शुक्रवार को एक दंपति और उनकी तीन नाबालिग बेटियां अपने घर पर मृत पाई गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है।

दाहोद पुलिस थाने के निरीक्षक एच पी करन ने कहा कि सैफुद्दीन दुधईवाला (42), उसकी पत्नी महजबीं (35) और बेटियां आरवा (16), जैनब (16) और हुसैना (7) सुबह सुजाईबाग इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। उन्होंने कहा,‘‘प्रारंभिक जांच से लगता है कि मृतकों ने बृहस्पतिवार शाम और शुक्रवार सुबह के बीच जहरीले पेय का सेवन किया होगा।”

अधिकारी ने कहा कि दुधईवाला के बुजुर्ग माता-पिता शुक्रवार को सुबह रिश्तेदार के यहां से घर लौटे जिसके बाद उन्हें पांचों के शव मिले।” सैफुद्दीन के पिता शब्बीर के अनुसार, उनके बेटे ने आर्थिक समस्याओं के कारण यह कदम उठाया होगा। करन ने कहा कि सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

विधायक के कोरोना संक्रमित भाई ने आत्महत्या की

कन्नौज जिले के तिर्वा सीट से भाजपा विधायक कैलाश राजपूत के भाई संजय राजपूत ने शुक्रवार को एक मेडिकल कॉलेज की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें शुक्रवार को ही इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था।

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि संजय राजपूत (45) कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्हें शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। दोपहर को उन्होंने वार्ड की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के पीछे के कारण का जांच के बाद ही पता चलेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संजय राजपूत के 28 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी। 

Web Title: Gujarat couple drank poison three minor daughters all died financial crisis took their lives

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे