Gokulpuri Metro Station: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की चारदीवारी गिरने से एक की मौत और  चार घायल, मृतक के परिवार को 15 लाख रुपये की घोषणा, दो अधिकारी निलंबित

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 8, 2024 02:52 PM2024-02-08T14:52:42+5:302024-02-08T15:00:37+5:30

Gokulpuri Metro Station: डीएमआरसी ने गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहने की घटना में मृतक के परिवार को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

Gokulpuri Metro Station One dead four injured boundary wall of Gokulpuri metro station collapses Rs 15 lakh announced family deceased two officers suspended see video | Gokulpuri Metro Station: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की चारदीवारी गिरने से एक की मौत और  चार घायल, मृतक के परिवार को 15 लाख रुपये की घोषणा, दो अधिकारी निलंबित

photo-lokmat

Highlightsगोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढह जाने के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी। दो अधिकारियों को तत्काल रूप से निलंबित करने का आदेश दिया है। गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Gokulpuri Metro Station: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने कहा कि चार घायल हो गए। डीएमआरसी ने गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहने की घटना में दो अधिकारियों को तत्काल रूप से निलंबित करने का आदेश दिया है। गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढह जाने के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी। डीएमआरसी ने गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहने की घटना में मृतक के परिवार को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिंक लाइन पर गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा बृहस्पतिवार सुबह ढह गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना अपराह्न 11 बजे हुई जब प्लेटफॉर्म की दीवार (पूर्वी तरफ) का एक हिस्सा नीचे सड़क पर गिर गया।

दीवार का कुछ हिस्सा अभी भी लटका हुआ है। पुलिस के अनुसार, इसके नीचे खड़े तीन से चार दोपहिया वाहन मलबे की चपेट में आ गए। हादसे के वक्त गंभीर रूप से घायल व्यक्ति अपने स्कूटर पर सवार था। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(डीएमआरसी) के एक वरिष्ट अधिकारी ने कहा,'' हम इस घटना का संज्ञान ले रहे हैं और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।''

यात्रियों द्वारा मोबाइल से बनाई गई घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं जिसमें पुलिसकर्मी सड़क से ढहे हुए हिस्से के मलबे को हटा रहे हैं और कुछ हिस्सा लटका हुआ है। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना अपराह्न 11 बजकर 10 मिनट पर मिली जिसके बाद विभाग के चार वाहनों को तुरंत तैनात किया गया।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बचाव अभियान अभी भी जारी हैं। अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

English summary :
Gokulpuri Metro Station One dead four injured boundary wall of Gokulpuri metro station collapses Rs 15 lakh announced family deceased two officers suspended see video


Web Title: Gokulpuri Metro Station One dead four injured boundary wall of Gokulpuri metro station collapses Rs 15 lakh announced family deceased two officers suspended see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे