तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में 16 वर्षीय लड़की ने अपनी मर्जी के खिलाफ शादी कराने के विरोध में घर पर कथित तौर पर खुद को आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर नन्गुनेरी में हुई।
पुलिस ने बताया कि 12वीं कक्षा की छात्रा ने अपने माता-पिता को बताया कि वह शादी करना नहीं चाहती। हालांकि, माता-पिता इसके बावजूद उसकी शादी की तैयारी करने लगे। शादी किशोरी के 12वीं कक्षा की परीक्षा के बाद अगले महीने होनी थी।