गाजियाबाद पुलिस ने किया गजब काम! दिमाग चकरा देने वाली मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: December 12, 2021 10:03 PM2021-12-12T22:03:44+5:302021-12-12T22:09:43+5:30

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है जिसमें कथित तौर पर एक शख्स ने जेल जाने से बचने के लिए एक व्यक्ति की हत्या की ताकि वह खुद को मरा हुआ दिखा सके। आरोपों के अनुसार पत्नी ने भी उसका इस साजिश में साथ दिया।

Ghaziabad police cracks murder mystry where man commits 2nd murder to escape Jail | गाजियाबाद पुलिस ने किया गजब काम! दिमाग चकरा देने वाली मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, जानें पूरा मामला

जेल जाने से बचने के लिए शख्स ने किया मर्डर, गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Highlightsगाजियाबाद में शख्स ने जेल जाने से बचने के लिए किया मर्डर।आरोपी शख्स पर अपनी 13 साल की बेटी की हत्या का भी आरोप है और वह 2018 जेल में था।कोविड महामारी के दौरान पैरोल पर जेल से बाहर आया था शख्स।

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक मर्डर को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। गाजियाबाद पुलिस के अनुसार 13 साल की अपनी बेटी के हत्या के आरोपी शख्स ने ही दूसरे व्यक्ति को मारकर ये दिखाने की कोशिश की कि उसकी मौत हो गई है। ऐसा उसने जेल जाने से बचने के लिए किया। सुदेश नाम के इस शख्स पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप है और 2018 से वह जेल में था।

कोरोना महामारी के दौरान उसे पैरोल मिली थी और उसे डर था अब उसे पैरोल खत्म होने पर दोबारा जेल जाना होगा। साथ ही उसे ये भी डर था कि बेटी की हत्या का आरोप उस पर कुछ दिनों में सिद्ध हो जाएगा। इसलिए उसने जेल जाने और सजा से बचने के लिए एक और मर्डर किया। पुलिस के अनुसार इस काम में उसकी पत्नी ने भी सहयोग किया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है मर्डर का ये पूरा मामला

पुलिस को 20 नवंबर को गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक शव मिला। चेहरा बुरी तरह जला हुआ था। शव की जांच करने पर सुदेश का आधार कार्ड मिला। इसके बाद पुलिस सुदेश की पत्नी के यहां पहुंची। पत्नी ने शव की पहचान अपने पति के तौर पर की।

बाद में पुलिस को यह सूचना मिली कि सुदेश दरअसल जिंदा है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस ने सुदेश से मिलते-जुलते एक शख्स को देखा जो साइकिल पर कोई भारी चीज ले जा रहा था। ऐसा लग रहा था कि वह किसी का शव ले जा रहा है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद मारा छापा

पुलिस को जल्द ही यह सूचना मिली कि सुदेश अपनी पत्नी से मिलने वाला है। इसके बाद पुलिस ने सही समय पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में पूछताछ में सुदेश ने पूरी कहानी बता दी।

सुदेश ने बताया कि वह 2018 से जेल में था और पैरोल पर बाहर आने के बाद वापस जेल नहीं जाना चाहता था। इसलिए उसने किसी और मार कर खुद को मरा हुआ दिखाने की साजिश रची।

जिसकी लाश मिली, वो कौन था

पुलिस के मुताबिक अपनी योजना के अनुसार सुदेश ने एक मजदूर को अपने घर पर कुछ काम करने के लिए बुलाया। उसे शराब पिलाई और फिर उसके सिर पर भारी लकड़ी से लगातार वार कर उसे मार दिया। इसके बाद उसके चेहरे को भी सुदेश ने जला दिया ताकि पहचान नहीं हो सके।

पुलिस को जांच में ये भी पता चला है कि मारे गए मजदूर के परिवार ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में मजदूर के परिवार वालों को बुलाया गया और उन्होंने शव की पहचान की।

Web Title: Ghaziabad police cracks murder mystry where man commits 2nd murder to escape Jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे