Ghaziabad Crime News: झाड़-फूंक से इलाज कर बीमार लोगों का धर्म परिवर्तन करा था आरोपी, पीड़िता के बेटे ने शिकायत में कहा- मां ने घर से...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 25, 2023 11:56 AM2023-11-25T11:56:22+5:302023-11-25T11:57:30+5:30

Ghaziabad Crime News: मां मीनू (45) को 2017 से कुछ मानसिक और शारीरिक परेशानी हो रही थी। कुछ परिचित लोगों की सलाह मानकर वह मौलवी के पास पहुंचीं, जिसने झाड़-फूंक से इलाज शुरू कर दिया।

Ghaziabad Crime News Maulvi Sarfaraz converted sick people by treating them with exorcism arrested complaint Mother removed idols pictures of Hindu Gods and Goddesses from house | Ghaziabad Crime News: झाड़-फूंक से इलाज कर बीमार लोगों का धर्म परिवर्तन करा था आरोपी, पीड़िता के बेटे ने शिकायत में कहा- मां ने घर से...

सांकेतिक फोटो

Highlightsमौलवी ने उनकी मां से कहा कि अगर वह अपना धर्म परिवर्तन कर लें तो उन्हें बेहतर परिणाम मिलेंगे।बच्चों और अन्य सदस्यों को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया।मौलवी सरफराज को शुक्रवार को मोरटी गांव के तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया।

गाजियाबादः तंत्र-मंत्र के नाम पर एक महिला को इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करने के आरोप में एक मौलवी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी। महिला के बेटे अक्षय श्रीवास्तव ने मौलवी सरफराज के खिलाफ नंदग्राम थाने में मामला दर्ज कराया था।

अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी मां मीनू (45) को 2017 से कुछ मानसिक और शारीरिक परेशानी हो रही थी। कुछ परिचित लोगों की सलाह मानकर वह मौलवी के पास पहुंचीं, जिसने झाड़-फूंक से इलाज शुरू कर दिया। शिकायत में अक्षय ने कहा कि कुछ दिनों बाद मौलवी ने उनकी मां से कहा कि अगर वह अपना धर्म परिवर्तन कर लें तो उन्हें बेहतर परिणाम मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि मौलवी के सुझाव के बाद, उनकी मां ने अपने घर से हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां और तस्वीरें हटा दीं और अपने बच्चों और अन्य सदस्यों को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया। अपर पुलिस उपायुक्त (एसीपी), नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि मौलवी सरफराज को शुक्रवार को मोरटी गांव के तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया।

सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान सरफराज ने पुलिस को बताया कि वह पिछले आठ साल से इलाके में झाड़ फूंक का काम कर रहा था और बीमार लोगों को बुरी आत्माओं से बचाने के लिए इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करता था।

Web Title: Ghaziabad Crime News Maulvi Sarfaraz converted sick people by treating them with exorcism arrested complaint Mother removed idols pictures of Hindu Gods and Goddesses from house

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे