गयाजीः बैग, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ?, दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के 5 कोच में यात्रियों से रात 2 बजे लूटपाट

By एस पी सिन्हा | Updated: June 27, 2025 18:06 IST2025-06-27T18:05:53+5:302025-06-27T18:06:50+5:30

वारदात से ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई और रेलवे पुलिस के सामने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

Gayaji Bags mobile phones, laptops other valuables stolen Passengers in 5 coaches Duronto Express train robbed at 2 am bihar rpf police | गयाजीः बैग, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ?, दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के 5 कोच में यात्रियों से रात 2 बजे लूटपाट

file photo

Highlightsडीडीयू-गया रेलखंड के परैया और कष्ठा स्टेशनों के बीच रात करीब 2 बजे हुई है।चोरों के कारण ट्रेन आधे घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। अनुमान है कि करीब एक दर्जन यात्रियों का सामान चोरी हुआ है।

गयाजीः बिहार में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद दिख रहा है। हाल यह है कि अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार देर रात बिहार के गयाजी में चोरों ने ट्रेन के 5 कोच में सवार यात्रियों के बैग, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया है। इसके बाद चेन खींचकर ट्रेन को रोका और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस वारदात से ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई और रेलवे पुलिस के सामने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

यह घटना डीडीयू-गया रेलखंड के परैया और कष्ठा स्टेशनों के बीच रात करीब 2 बजे हुई है। चोरों के कारण ट्रेन आधे घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। यात्रियों का कहना है कि उनके पर्स, मोबाइल और लैपटॉप जैसे कीमती सामान चुराए गए हैं। अनुमान है कि करीब एक दर्जन यात्रियों का सामान चोरी हुआ है।

यात्रियों के बताया कि चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद चेन खींची और ट्रेन को बीच जंगल में रोक दिया। इसके बाद वे सामान लेकर अंधेरे में फरार हो गए। जब यात्री नींद से जागे, तो किसी का मोबाइल गायब था, किसी का लैपटॉप, तो किसी के बैग का पता नहीं चल रहा था। रेलवे सूत्रों के अनुसार, चोरी की शिकार यात्रियों की संख्या दर्जन भर से अधिक बताई जा रही है।

वारदात के बाद ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी रही, जिससे यात्रियों में भय और गुस्से का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। रेल डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है जो इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही परैया थाना पुलिस भी छानबीन में जुटी है।

घटनास्थल के आसपास के इलाके में सघन तलाशी ली जा रही है। पुलिस को मौके से कुछ खाली बैग और बिखरा सामान मिला है, जिससे पता चलता है कि चोरों ने सिर्फ कीमती सामान निकालकर बाकी फेंक दिया। उल्लेखनीय है कि इससे दो महीने पहले भी इसी रूट पर, गया से कोडरमा के बीच टनकुप्पा स्टेशन के पास इसी दुरंतो एक्सप्रेस में चोरी की घटना सामने आई थी।

ऐसे में बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। यात्रियों की मांग है कि इस रूट पर रात के समय अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती, नियमित गश्ती और आधुनिक निगरानी सिस्टम लगाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों को रोका जा सके।

Web Title: Gayaji Bags mobile phones, laptops other valuables stolen Passengers in 5 coaches Duronto Express train robbed at 2 am bihar rpf police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे