गयाः भीषण सड़क हादसे में पति के सामने ही पत्नी जिंदा जली, कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 10-15 फिट गड्ढे में पलटी

By एस पी सिन्हा | Published: February 10, 2023 03:14 PM2023-02-10T15:14:15+5:302023-02-10T15:15:15+5:30

घटना कुर्था-टिकारी मार्ग पर कैलाश मठ गांव के समीप घटी। मृतका टिकारी के मऊ गांव की राम कुमार की पत्नी संगीता देवी थी।

Gaya horrific road accident wife got burnt front husband car crashed and overturned in 10-15 feet pit bihar police | गयाः भीषण सड़क हादसे में पति के सामने ही पत्नी जिंदा जली, कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 10-15 फिट गड्ढे में पलटी

गाड़ी चला रहे युवक रामकुमार का टिकारी में मोबाइल दुकान सहित और कारोबार है।

Highlightsकार में बैठी चालक की पत्नी बाहर निकलने में असफल रही।घटना के समय पति-पत्नी दोनों टिकारी से मऊ गांव जा रहे थे। गाड़ी चला रहे युवक रामकुमार का टिकारी में मोबाइल दुकान सहित और कारोबार है।

पटनाः बिहार में गया जिले के टिकारी में गुरुवार की रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की जलकर मौत हो गई। दरअसल, कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 10-15 फिट गड्ढे में पलट गई। गाड़ी की पलटते ही उसमें आग लग गई। कार में आग लगने के बाद गाड़ी चालक किसी तरह बाहर निकल गया।

 

जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन कार में बैठी चालक की पत्नी बाहर निकलने में असफल रही। जिससे वो पति के सामने जिंदा जल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कुर्था-टिकारी मार्ग पर कैलाश मठ गांव के समीप घटी। मृतका टिकारी के मऊ गांव की राम कुमार की पत्नी संगीता देवी थी।

घटना के समय पति-पत्नी दोनों टिकारी से मऊ गांव जा रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। गाड़ी चला रहे युवक रामकुमार का टिकारी में मोबाइल दुकान सहित और कारोबार है। रामकुमार किसी काम से पत्नी के साथ देर शाम टिकारी से अपने घर जा रहे थे।

इधर, घटना की सूचना के बाद एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ी घटनास्थल पहुंची, जंहा से महिला और घटना में जख्मी रामकुमार दोनों को एम्बुलेंस से अनुमंडल अस्पताल टिकारी लाया गया। जख्मी रामकुमार को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं, घटना में मौत का शिकार हुई पत्नी संगीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया गया।

लोगों ने बताया कि कार गया से टिकारी-कुर्था मार्ग से मऊ की ओर जा रही थी। रास्ते में कैलाश मठ के पास बनी पुलिया से कार अनियंत्रित होकर करीब दस फीट गहराई में जा गिरी। यही नहीं कार के नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई। कार तेजी से जलने लगी। वह धू-धूकर जलने लगी।

कार चला रहे राम कुमार किसी तरह बाहर निकले व पत्नी को जलती हुई कार से बाहर निकालने की कोशिश की पर आग की लपटों के सामने उनकी एक नहीं चल सकी। इसपर उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो पास के गांव वाले मौके पर पहुंचे।

लेकिन तब तक राम कुमार की पत्नी कार में बुरी तरह से जल चुकी थी। दुर्घटना की सूचना के बाद टिकारी से दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। टिकारी थानेदार श्रीराम चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग बुझाए जाने के बाद महिला की जली हुई लाश को बाहर निकाला गया। 

Web Title: Gaya horrific road accident wife got burnt front husband car crashed and overturned in 10-15 feet pit bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे