परशुराम वाघमारे ने की थी गौरी लंकेश की हत्या, रच चुका था एस भगवान की हत्या की साजिश: SIT

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 15, 2018 06:34 PM2018-06-15T18:34:44+5:302018-06-15T18:40:08+5:30

पत्रकार गौरी लंकेश की पिछले सात सिंतबर में बाइक सवार बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसआईटी ने अदालत में दायर आरोपपत्र में कहा है कि गौरी लंकेश और कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी की हत्या में एक ही बंदूक का इस्तेमाल किया गया था।

gauri lankesh murder karnataka police sit said parshuram waghmare killed the journalistबेंगलुरु , 15 जून (भाषा) पत्रकार एवं कार्यकर्ता गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज कहा कि परशुराम वाघमारे ने गौरी की हत्या को अंजाम दिया थ | परशुराम वाघमारे ने की थी गौरी लंकेश की हत्या, रच चुका था एस भगवान की हत्या की साजिश: SIT

परशुराम वाघमारे ने की थी गौरी लंकेश की हत्या, रच चुका था एस भगवान की हत्या की साजिश: SIT

Highlightsगौरी लंकेश की 5 सितंबर 2017 को उनके बेंगलुरु स्थित घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।गौरी लंकेश अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में लिखती थीं। उनके पिता लंकेश भी प्रसिद्ध कन्नड़ पत्रकार थे।एसआईटी इससे पहले अदालत से कह चुकी है कि गौरी लंकेश और एमएम कलबुर्गी की हत्या में एक ही बंदूक का इस्तेमाल हुआ था।

बेंगलुरु , 15 जून (भाषा) पत्रकार एवं कार्यकर्ता गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज कहा कि परशुराम वाघमारे ने गौरी की हत्या को अंजाम दिया था। परशुराम वाघमारे गौरी लंकेश की हत्या के संबंध में गिरफ्तार किए गए छह संदिग्धों में से एक है। एसआईटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा कि गौरी और तर्कवादी एवं अंधविश्वास विरोधी गोविंद पंसारे तथा एम एम कलबुर्गी को गोली मारने के लिए एक ही हथियार का इस्तेमाल किया गया। 

नाम उजागर न करने की शर्त पर एसआईटी के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई - भाषा को बताया , “ वाघमारे ने गौरी को गोली मारी और फॉरेंसिक जांच से पुष्टि होती है कि (तर्कवादी) गोविंद पंसारे , एम एम कलबुर्गी और गौरी की हत्या एक ही हथियार से की गई। ” उन्होंने कहा कि हथियार का अभी पता नहीं लगाया जा सका है। 

फॉरेंसिक जांच से इस नतीजे पर तब पहुंचा जाता है जब बंदूक के ट्रिगर से गोली के पिछले हिस्से पर एक ही तरह का निशान बना हुआ मिलता है फिर चाहे बंदूक की बरामदगी हो या न हो। अधिकारी ने बताया कि हिंदू दक्षिणपंथी समूहों के लोगों को शामिल कर बनाए गए इस संगठन में 60 सदस्य हैं जो कम से कम पांच राज्यों में फैले हुए हैं लेकिन इस संगठन का कोई नाम नहीं है। 

एक ही बंदूक से हुई थी गौरी लंकेश और एमएम कलबुर्गी की हत्या: फोरेंसिक रिपोर्ट

अधिकारी ने कहा , “ हमें मालूम हुआ है कि इस गिरोह का मध्य प्रदेश , गुजरात , महाराष्ट्र , गोवा और कर्नाटक में नेटवर्क है। हम अभी तक उत्तर प्रदेश से उनके ताल्लुक का पता नहीं चला सके हैं।’’ उन्होंने कहा कि भले ही इस गिरोह ने महाराष्ट्र के हिंदू जागृति समिति और सनातन संस्था जैसे कट्टरपंथी हिंदुत्ववादी संगठनों के लोगों की भर्ती किया लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि ये संस्थाएं सीधे तौर पर हत्या में शामिल हों। दोनों ही संगठनों ने इन तीनों की हत्या में किसी तरह की भूमिका से इंकार किया है। 

अधिकारी ने बताया कि सुजीत कुमार उर्फ प्रवीण गिरोह के लिए लोगों की भर्ती करता था और उसी से पूछताछ के दौरान इस नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ। उन्होंने बताया कि एसआईटी को संदेह था कि गौरी की हत्या के दौरान तीन और लोग वहां मौजूद थे। 

अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह बड़ी सतर्कता से अपने कार्यों को अंजाम देने से पहले उसकी योजना बनाता था। यह गिरोह जासूसी करना , निशाने पर लिए लोगों की कमजोरियां पहचानना और उनकी हत्या करने में छह महीने से साल भर तक का समय लेता था। उन्होंने कहा , “ यह गिरोह (कन्नड़ लेखक) प्रोफेसर एस भगवान की हत्या के लगभग अंतिम चरण में था जब हमने इन्हें धर दबोचा। ” 

कर्नाटक पुलिस ने हाल ही में भगवान की हत्या की साजिश का खुलासा किया था और गिर‍फ्तार किए गए चार आरोपियों से पूछताछ के दौरान ही गौरी लंकेश की हत्या में इनकी संलिप्तता का संदेह हुआ। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: gauri lankesh murder karnataka police sit said parshuram waghmare killed the journalistबेंगलुरु , 15 जून (भाषा) पत्रकार एवं कार्यकर्ता गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज कहा कि परशुराम वाघमारे ने गौरी की हत्या को अंजाम दिया थ

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे