गढ़वा में मिट्टी धंसने से तीन बच्चों की मौत, मचा कोहराम, खेल रहे थे बच्चे

By एस पी सिन्हा | Published: February 11, 2021 04:08 PM2021-02-11T16:08:29+5:302021-02-11T16:09:25+5:30

झारखंड के गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के शारदा गांव में यह हाजसा हुआ. बच्चे वहां पर खेल रहे थे. हादसा मिट्टी की चाल धंसने से हुआ है.

Garhwa Jharkhand three children died mud sinking play crime case police | गढ़वा में मिट्टी धंसने से तीन बच्चों की मौत, मचा कोहराम, खेल रहे थे बच्चे

अधिक देर होने के कारण बच्चों की मौत चाल में दबे होने के कारण दम घुटने से हो चुकी थी. (file photo)

Highlightsखेत में गांव के कुछ लोगों ने घर बनाने के दौरान जेसीबी से मिट्टी खोदकर ले गए थे.ग्रामीण मिट्टी के घर की पोताई के लिए भी मिट्टी ले गए थे. इससे चालनुमा बेतरतीब गड्ढा बन गया था.मृतक रामाशीष शारदा गांव स्थित ननिहाल में आया था.

रांचीः झारखंड के गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के शारदा गांव में बिधवार की देर शाम चाल धंसने से तीन बच्चों की मौत हो गई.

मृतकों में शारदा गांव के कोइरी टोला निवासी राजेश राम की दो पुत्रियां सुप्रिया कुमारी 11 वर्ष व प्रीति कुमारी 10 वर्ष तथा सीताराम रविदास का नाती रामाशीष राम 13 वर्ष शामिल हैं. तीनों बच्चों के खेलने के दौरान उक्त घटना घटित हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदा गांव के कोइरी टोला में सीताराम रविदास के घर से करीब एक सौ मीटर की दूरी पर तुरा नदी किनारे एक खेत में गांव के कुछ लोगों ने घर बनाने के दौरान जेसीबी से मिट्टी खोदकर ले गए थे. इसके बाद कई ग्रामीण मिट्टी के घर की पोताई के लिए भी मिट्टी ले गए थे. इससे चालनुमा बेतरतीब गड्ढा बन गया था.

मृतक रामाशीष शारदा गांव स्थित ननिहाल में आया था. उसका पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी थानाक्षेत्र के ग्राम रजखड है. शाम को तीनों बच्चे वहां खेल रहे थे. इस दौरान चाल धसने से तीनों बच्चे मिट्टी में दब गए. बताया गया कि जब देर शाम तक तीनों बच्चे घर नहीं आए तो स्वजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, तब उनके मिट्टी में दबे होने के बारे में मालूम हुआ.

अधिक देर होने के कारण बच्चों की मौत चाल में दबे होने के कारण दम घुटने से हो चुकी थी. ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना धुरकी थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई कर मिट्टी में दबे तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में ले लिया है. 

Web Title: Garhwa Jharkhand three children died mud sinking play crime case police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे