बिहार: पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में SIT ने 6 संदिग्ध को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 25, 2018 01:33 PM2018-09-25T13:33:49+5:302018-09-25T13:33:49+5:30

इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा एसआईटी के निशारे पर कई प्रापर्टी डीलर भी हैं।

Former mayor samir kumar murder case in muzaffarpur bihar SIT arresed 6 people | बिहार: पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में SIT ने 6 संदिग्ध को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

बिहार: पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में SIT ने 6 संदिग्ध को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

पटना, 25 सितंबर: हाल ही में बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने 6 संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। इन संदिग्धों को हिरासत में लेने के बाद एसआईटी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि एसआईटी ने इन्हें सोमवार की देर शाम में गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि आधुनिक स्वचालित हथियारों से लैस अज्ञात अपराधियों ने पूर्व महापौर समीर कुमार और उनके वाहन चालक पर अंधाधुंध गोलीबारी कर उनकी हत्या कर दी थी।  

इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा एसआईटी के निशारे पर कई प्रापर्टी डीलर भी हैं। हालांकि इस मामले की जांच में तेजी कर दिया है। पुलिस को इस में उस एके-47 की तलाश है जिससे पूर्व मेयर की हत्या की गई थी।   

इस घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक नगर मुकुल रंजन ने बताया कि दोनों शवों (समीर कुमार :50 साल: और उनके चालक रोहित कुमार :40 साल:) को पोस्टमार्टम के लिये श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है तथा अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं ।

यह पूछे जाने पर कि इस वारदात को अंजाम दिए जाने के लिए अपराधियों ने एके 47 का इस्तेमाल किया, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गोलीबारी की गयी है उससे यही लगता है कि इसमें किसी आधुनिक स्वचालित हथियार का इस्तेमाल किया गया है ।

उन्होंने बताया कि वारदात स्थल से पुलिस ने करीब 17 खोखा बरामद किया। बाद में टीवी रिपोर्ट में यह बताया गया कि हमला ऐके 47 से ही हुआ था।

Web Title: Former mayor samir kumar murder case in muzaffarpur bihar SIT arresed 6 people

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे