Firozpur Road Accident: 11 की मौत और 15 घायल?, पिक अप वैन-कैंटर ट्रक में टक्कर, राहत तेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 31, 2025 17:47 IST2025-01-31T17:47:05+5:302025-01-31T17:47:53+5:30

Firozpur Road Accident: फिरोजपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौम्या मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) की टीम मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया।

Firozpur Road Accident 11 killed 15 injured collision pick up van canter truck relief measures in progress punjab police | Firozpur Road Accident: 11 की मौत और 15 घायल?, पिक अप वैन-कैंटर ट्रक में टक्कर, राहत तेज

file photo

Highlights15 लोग घायल हो गए, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।यह दुर्घटना कोहरे के कारण कम दृश्यता के कारण हुई होगी।अब भी इसके पीछे के कारण की जांच कर रहे हैं।

Firozpur Road Accident: पंजाब के फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय उपमंडल में शुक्रवार को कोहरे की वजह से एक पिक अप वैन ने कैंटर ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वैन में 25 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर बैरा तौर पर काम करते थे और जलालाबाद में एक समारोह में शामिल होने जा जा रहे थे। यह दुर्घटना गुरुहरसहाय उपमंडल के गोलू का मोड़ गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि कम से कम 15 लोग घायल हो गए, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

फिरोजपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौम्या मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) की टीम मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने कहा कि हालांकि पहले कुछ खबरों में दावा किया गया था कि यह दुर्घटना कोहरे के कारण कम दृश्यता के कारण हुई होगी, लेकिन वे अब भी इसके पीछे के कारण की जांच कर रहे हैं।

उपायुक्त दीपशिखा शर्मा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि कुछ अन्य को जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसी ने कहा, "घटना के तुरंत बाद पांच एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं।" उन्होंने कहा कि प्रशासन घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान और विभिन्न राजनीतिक दलों के कई अन्य नेताओं ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। मान ने सोशल मीडिया मंच पर हिंदी में लिखे एक पोस्ट में कहा, "आज सुबह फिरोजपुर से कैंटर और पिकअप वाहव की टक्कर से एक बड़े हादसे की खबर। शादी समारोह में जा रहे बैरा की दुखद मौत की खबर मिली है और कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।

उन्होंने कहा, "मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पंजाब सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।" शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आज सुबह फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय के पास एक घातक सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ।

शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों को इस कठिन समय में शक्ति मिले।" भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है तथा मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

Web Title: Firozpur Road Accident 11 killed 15 injured collision pick up van canter truck relief measures in progress punjab police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे